ETV Bharat / state

G20 Meeting In Chhattisgarh: विदेशी प्रतिनिधियों की सहायता के लिए अंग्रेजी के जानकार पुलिस अधिकारियों की होगी तैनाती - छत्तीसगढ़ में जी20 की बैठक

G20 Meeting In Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में G20 की बैठक को लेकर पुलिस विभाग अपनी तैयारी को अंतिम रूप दे रहा है. विदेशी प्रतिनिधियों की सहायता के लिए अंग्रेजी बोलने और समझने वाले 100 पुलिस अधिकारियों को तैनात किया जाएगा. साथ ही लगभग 800 पुलिस कर्मियों को कार्यक्रम और प्रतिनिधियों की सुरक्षा के लिए तैनात किया जाएगा.

G20 Meeting In Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में जी20 की बैठक
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 15, 2023, 1:19 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आगामी 18-19 सतंबर को जी20 फाइनेंस ट्रैक की सचिव स्तर की बैठक होने वाली है. जी20 की बैठक के मद्देनजर छत्तीसगढ़ पुलिस ने अंग्रेजी का ज्ञान वाले 100 पुलिस अधिकारियों को तैनात करने का फैसला किया है. जिन्हें विदेशी प्रतिनिधियों की सहायता के लिए तैनात किया जाएगा.

पुलिस संपर्क अधिकारी होंगे तैनात: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल (प्रोटोकॉल) ने कहा, "हम जी20 फाइनेंस ट्रैक की सचिव स्तर की बैठक में भाग लेने आने वाले विदेशी प्रतिनिधियों के ठहराव को सुविधाजनक बनाने के लिए अंग्रेजी का अच्छा ज्ञान रखने वाले 100 पुलिस अधिकारियों को पुलिस संपर्क अधिकारी के रूप में तैनात कर रहे हैं. ये पुलिस संपर्क अधिकारी विभिन्न देशों से आने वाले प्रतिनिधियों को पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण और सकारात्मक भूमिका निभाएंगे. ये अधिकारी सिविल ड्रेस में होंगे.'' एएसपी प्रोटोकॉल ने आगे बताया, "इन पुलिस अधिकारियों में अंग्रेजी का अच्छा ज्ञान होने से छत्तीसगढ़ पुलिस पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा."

लगभग 800 पुलिसकर्मियों की तैनाती: एएसपी ने कहा, "बैठक की तैयारी पहले ही शुरू हो चुकी है. कार्यक्रम के लिए तीन-स्तरीय सुरक्षा कवर लगाया जाएगा. पांच आईपीएस अधिकारी, अतिरिक्त एसपी रैंक के 15 अधिकारी और 30 डीएसपी को सुरक्षा व्यवस्था की देखभाल का कार्य सौंपा जाएगा. इसके साथ ही सशस्त्र कर्मियों सहित लगभग 800 पुलिसकर्मियों को कार्यक्रम के साथ-साथ प्रतिनिधियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने तैनात किया जाएगा."

Politics On G20 Meeting In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में G20 की बैठक पर राजनीति, पीएम के बयान पर कांग्रेस का हमला, पीएम मोदी पर लगाया झूठ बोलने का आरोप
G20 Summit: जी-20 में स्थापित हो सकता है वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन: सूत्र
G20 Summit : G20 में पीएम मोदी ने इंडिया की जगह 'भारत' का किया प्रतिनिधित्व

पुरखौती मुक्तांगन और जंगल सफारी का करेंगे दौरा: अधिकारी ने कहा, "इसके अलावा, रायपुर के साथ-साथ प्रतिनिधियों द्वारा दौरा किए जाने वाले स्थानों पर भी पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी. अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रतिनिधि नवा रायपुर में पुरखौती मुक्तांगन और जंगल सफारी का दौरा करेंगे."

नवा रायपुर में होगी जी20 की बैठक: वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से हो, इसके लिए रायपुर पुलिस ने पड़ोसी जिलों से अतिरिक्त बल लगाने की तैयारी की है. जी20 की बैठक नवा रायपुर में होने जा रही है. इसलिए कार्यक्रम की वजह से आम लोगों को कम से कम परेशानी हो, इसे ध्यान में रखकर पुलिस ने यातायात व्यवस्था का रोडमैप तैयार किया है.

(एएनआई)

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आगामी 18-19 सतंबर को जी20 फाइनेंस ट्रैक की सचिव स्तर की बैठक होने वाली है. जी20 की बैठक के मद्देनजर छत्तीसगढ़ पुलिस ने अंग्रेजी का ज्ञान वाले 100 पुलिस अधिकारियों को तैनात करने का फैसला किया है. जिन्हें विदेशी प्रतिनिधियों की सहायता के लिए तैनात किया जाएगा.

पुलिस संपर्क अधिकारी होंगे तैनात: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल (प्रोटोकॉल) ने कहा, "हम जी20 फाइनेंस ट्रैक की सचिव स्तर की बैठक में भाग लेने आने वाले विदेशी प्रतिनिधियों के ठहराव को सुविधाजनक बनाने के लिए अंग्रेजी का अच्छा ज्ञान रखने वाले 100 पुलिस अधिकारियों को पुलिस संपर्क अधिकारी के रूप में तैनात कर रहे हैं. ये पुलिस संपर्क अधिकारी विभिन्न देशों से आने वाले प्रतिनिधियों को पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण और सकारात्मक भूमिका निभाएंगे. ये अधिकारी सिविल ड्रेस में होंगे.'' एएसपी प्रोटोकॉल ने आगे बताया, "इन पुलिस अधिकारियों में अंग्रेजी का अच्छा ज्ञान होने से छत्तीसगढ़ पुलिस पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा."

लगभग 800 पुलिसकर्मियों की तैनाती: एएसपी ने कहा, "बैठक की तैयारी पहले ही शुरू हो चुकी है. कार्यक्रम के लिए तीन-स्तरीय सुरक्षा कवर लगाया जाएगा. पांच आईपीएस अधिकारी, अतिरिक्त एसपी रैंक के 15 अधिकारी और 30 डीएसपी को सुरक्षा व्यवस्था की देखभाल का कार्य सौंपा जाएगा. इसके साथ ही सशस्त्र कर्मियों सहित लगभग 800 पुलिसकर्मियों को कार्यक्रम के साथ-साथ प्रतिनिधियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने तैनात किया जाएगा."

Politics On G20 Meeting In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में G20 की बैठक पर राजनीति, पीएम के बयान पर कांग्रेस का हमला, पीएम मोदी पर लगाया झूठ बोलने का आरोप
G20 Summit: जी-20 में स्थापित हो सकता है वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन: सूत्र
G20 Summit : G20 में पीएम मोदी ने इंडिया की जगह 'भारत' का किया प्रतिनिधित्व

पुरखौती मुक्तांगन और जंगल सफारी का करेंगे दौरा: अधिकारी ने कहा, "इसके अलावा, रायपुर के साथ-साथ प्रतिनिधियों द्वारा दौरा किए जाने वाले स्थानों पर भी पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी. अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रतिनिधि नवा रायपुर में पुरखौती मुक्तांगन और जंगल सफारी का दौरा करेंगे."

नवा रायपुर में होगी जी20 की बैठक: वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से हो, इसके लिए रायपुर पुलिस ने पड़ोसी जिलों से अतिरिक्त बल लगाने की तैयारी की है. जी20 की बैठक नवा रायपुर में होने जा रही है. इसलिए कार्यक्रम की वजह से आम लोगों को कम से कम परेशानी हो, इसे ध्यान में रखकर पुलिस ने यातायात व्यवस्था का रोडमैप तैयार किया है.

(एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.