रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आगामी 18-19 सतंबर को जी20 फाइनेंस ट्रैक की सचिव स्तर की बैठक होने वाली है. जी20 की बैठक के मद्देनजर छत्तीसगढ़ पुलिस ने अंग्रेजी का ज्ञान वाले 100 पुलिस अधिकारियों को तैनात करने का फैसला किया है. जिन्हें विदेशी प्रतिनिधियों की सहायता के लिए तैनात किया जाएगा.
पुलिस संपर्क अधिकारी होंगे तैनात: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल (प्रोटोकॉल) ने कहा, "हम जी20 फाइनेंस ट्रैक की सचिव स्तर की बैठक में भाग लेने आने वाले विदेशी प्रतिनिधियों के ठहराव को सुविधाजनक बनाने के लिए अंग्रेजी का अच्छा ज्ञान रखने वाले 100 पुलिस अधिकारियों को पुलिस संपर्क अधिकारी के रूप में तैनात कर रहे हैं. ये पुलिस संपर्क अधिकारी विभिन्न देशों से आने वाले प्रतिनिधियों को पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण और सकारात्मक भूमिका निभाएंगे. ये अधिकारी सिविल ड्रेस में होंगे.'' एएसपी प्रोटोकॉल ने आगे बताया, "इन पुलिस अधिकारियों में अंग्रेजी का अच्छा ज्ञान होने से छत्तीसगढ़ पुलिस पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा."
लगभग 800 पुलिसकर्मियों की तैनाती: एएसपी ने कहा, "बैठक की तैयारी पहले ही शुरू हो चुकी है. कार्यक्रम के लिए तीन-स्तरीय सुरक्षा कवर लगाया जाएगा. पांच आईपीएस अधिकारी, अतिरिक्त एसपी रैंक के 15 अधिकारी और 30 डीएसपी को सुरक्षा व्यवस्था की देखभाल का कार्य सौंपा जाएगा. इसके साथ ही सशस्त्र कर्मियों सहित लगभग 800 पुलिसकर्मियों को कार्यक्रम के साथ-साथ प्रतिनिधियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने तैनात किया जाएगा."
पुरखौती मुक्तांगन और जंगल सफारी का करेंगे दौरा: अधिकारी ने कहा, "इसके अलावा, रायपुर के साथ-साथ प्रतिनिधियों द्वारा दौरा किए जाने वाले स्थानों पर भी पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी. अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रतिनिधि नवा रायपुर में पुरखौती मुक्तांगन और जंगल सफारी का दौरा करेंगे."
नवा रायपुर में होगी जी20 की बैठक: वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से हो, इसके लिए रायपुर पुलिस ने पड़ोसी जिलों से अतिरिक्त बल लगाने की तैयारी की है. जी20 की बैठक नवा रायपुर में होने जा रही है. इसलिए कार्यक्रम की वजह से आम लोगों को कम से कम परेशानी हो, इसे ध्यान में रखकर पुलिस ने यातायात व्यवस्था का रोडमैप तैयार किया है.
(एएनआई)