रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों के कर्ज माफी की घोषणा की है. किसानों की कर्ज माफी छत्तीसगढ़ में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनने के बाद की जाएगी. इस घोषणा के बाद किसान संगठनों ने सीएम भूपेश का आभार व्यक्त किया है.वहीं दूसरी तरफ कर्ज माफी का ब्लू प्रिंट जारी करने की मांग की है.किसान संगठनों की माने तो किसानों के लिए गए सभी बैंकों के कर्जों को माफ करना होगा.
किसानों का भरोसा कायम रहेगा : सीएम बघेल के कर्ज माफी की घोषणा का किसान नेता पारसनाथ साहू ने स्वागत किया है. पारसनाथ साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जो घोषणा की है वह किसानों के हित में है. हमें उम्मीद है किसानों के लिए अभी और घोषणाएं होंगी. किसानों का भरोसा कायम रहेगा. वहीं किसान नेता वेगेंद्र सोनबेर ने भी कर्जा माफी के ऐलान का स्वगात किया है.
''मुख्यमंत्री ने जो ऐलान किया है वह स्वागत योग्य है.लेकिन कर्जा माफी का ब्लू प्रिंट भी कांग्रेस पार्टी को जारी करना चाहिए. किसानों का सम्पूर्ण कर्जा माफ होना चाहिए. 2018 में जो वादा किया गया था, उसमें पूर्ण कर्जा माफ नहीं हुआ है. सभी बैंकों का कर्जा माफी करने का वादा करे.'' वेगेंद्र सोनबेर, किसान नेता
चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा दाव : आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर कांग्रेस ने एक बार फिर से किसानों के कर्ज माफी का दाव खेला है.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार बनते ही किसानों के कर्ज माफी का ऐलान किया है. ये घोषणा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सक्ती जिले के ग्राम जेठा में आयोजित एक सभा में की.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जैसे पिछली बार किसानों का कर्ज माफ हुआ था. वैसे कांग्रेस की सरकार फिर से बनाओ किसानों का ऋण माफ होगा.
'किसान को ताकतवर बनाना है.शक्ति के गढ़ में मैं आया हूं.आज मैं फिर से घोषणा करता हूं.जैसे पिछले बार सरकार बनाए थे तो ऋण माफी हुई थी.इस बार फिर से कांग्रेस की सरकार बनाओ,किसानों की ऋण माफी होगी.'- भूपेश बघेल,सीएम छग
किसानों का कर्ज माफ करेंगे : सीएम भूपेश बघेल ने सक्ती में आयोजित कांग्रेस की सभा में इस बात का ऐलान किया.सीएम भूपेश ने कहा कि इससे पहले प्रियंका गांधी जब आई थी तो महिलाओं को लेकर बड़ी घोषणा हुई.मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिलासपुर की सभा में गरीबों को आवास देने का वादा किया.इसके साथ ही हमने चुनाव से पहले ही 20 क्विटंल धान प्रति एकड़ किसानों से खरीदने का वादा किया है.इसी को लेकर यदि सरकार वापस सत्ता में आई तो हम किसानों का कर्ज माफ करेंगे.