ETV Bharat / state

Dahria vs Brijmohan Agrawal: रायपुर में विकास कार्य के मुद्दे पर बवाल, मंत्री डहरिया और बृजमोहन अग्रवाल के बीच सदन में तीखी बहस - raipur news

Dahria vs Brijmohan Agrawal छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र के तीसरे दिन भी सदन में हंगामा बरपा. राजधानी रायपुर में विकास कार्य के मुद्दे पर सदन में तीखी बहस हुई. भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने यह मुद्दा उठाया.Raipur News

monsoon session in Chhattisgarh
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 20, 2023, 1:34 PM IST

भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल और डहरिया के बीच बहस

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र के तीसरे दिन भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर में विकास कार्य के मुद्दे पर सवाल पूछे. भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने पूछा कि रायपुर में केंद्र सरकार ने कितना पैसा दिया और कितना शहर के विकास में खर्च हुआ? मंत्री शिव डहरिया ने बृजमोहन अग्रवाल के सवाल का जवाब दिया, जिसके बाद सदन में तीखी बहस हुई.

मंत्री डहरिया ने दिया ये जवाब: भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल के रायपुर में विकास कार्य के सवाल पर मंत्री डहरिया ने जवाब दिया कि 1327 करोड़ 49 लाख रुपए 32 हजार रुपए की राशि मिली है. कुल 9615 कार्य स्वीकृत हुए हैं. ज्यादातर काम पूरे हो गए हैं. प्रधानमंत्री आवास का काम बाकी है. इसका सर्वे बीजेपी शासनकाल में हुआ. सर्वे में गलती थी, इसलिए प्रधानमंत्री आवास का काम बाकी है. इसके अलावा ज्यादातर काम शुरू हो गए हैं और ज्यादातर काम पूरे भी हो गए हैं.

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि राजधानी रायपुर की पिछले साढ़े चार साल में बुरी हालत हो गई है. अग्रवाल ने कहा कि राजधानी की स्थिति खराब है. यहां मुगलिया शासन चल रहा है और सिर्फ भ्रष्‍टाचार हो रहा है. बृजमोहन ने यह सवाल भी पूछा कि तेलीबांधा रोड पर सौंदर्यीकरण किसने किया? मंत्री डहरिया ने कहा, हमें नहीं पता.

बृजमोहन ने पूछा आठ साल में कितने पत्र लिखे बता दीजिए, सड़क चौड़ीकरण का मसला है. ये चला चली की बेला है. मंत्री ने जवाब दिया कि तात्यापारा की सड़क पीडब्ल्यूडी से बन रही है. बृजमोहन अग्रवाल ने यह तक कहा कि मंत्रीगण ज्ञान की परीक्षा ना लें, किस मद से पैसे खर्च किए, यह बताएं ? सीएम भूपेश ने जो दस करोड़ की घोषणा की, वो क्या है ?

Ajay Chandrakar: अजय चंद्राकर ने कवासी लखमा और सीएम भूपेश को कहा I love you, कुत्ते को भी किया याद, सीएम भूपेश ने कह दी बड़ी बात
Chhattisgarh Monsoon Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा में नानघाट से बलौदा बाजार सड़क निर्माण की लागत पर चर्चा

बृजमोहन अग्रवाल ने यह भी कहा कि आप केवल यह बता दीजिए 9615 काम स्वीकृत किए, इसमें कितने काम पूरे हैं और कितने अधूरे हैं. केवल घोषणा कर देने से कुछ नहीं होता है. शारदा चौक से तात्यापारा के चौड़ीकरण की मांग की गई है, लेकिन अब तक पूरा नहीं हुआ. मुख्यमंत्री ने नगरीय प्रशासन विभाग में 10 करोड़ की घोषणा की है, वह किस बजट से किए हैं, वह भी बता दें.

बृजमोहन अग्रवाल ने यह भी कहा कि रायपुर की स्थिति बहुत खराब है और मंत्री जी की रायपुर में कुछ नहीं चलती. मंत्री ने कहा कि वहां स्थिति यह है कि छह करोड़ का काम है और 80 करोड़ देना है. मंत्री डहरिया ने कहा कि तात्या पारा की सड़क का बजट पीडब्ल्यूडी में शामिल हो गया है.

अग्रवाल ने कहा कि वह काम पीडब्‍ल्‍यूडी को नहीं नगर निगम को करना है. उस सड़क के लिए 40 करोड़ चाहिए लेकिन सीएम ने केवल 10 करोड़ की घोषणा की है तो सड़क कैसे बनेगी? अग्रवाल ने आरोप लगाया कि रायपुर से सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. डहरिया ने कहा कि हमने रायपुर ही नहीं पूरे प्रदेश के शहरों को संवारा है. पीएम आवास में सबसे बड़ा पुरस्‍कार हमें मिला है. हम काम अच्‍छा कर रहे हैं.

भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल और डहरिया के बीच बहस

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र के तीसरे दिन भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर में विकास कार्य के मुद्दे पर सवाल पूछे. भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने पूछा कि रायपुर में केंद्र सरकार ने कितना पैसा दिया और कितना शहर के विकास में खर्च हुआ? मंत्री शिव डहरिया ने बृजमोहन अग्रवाल के सवाल का जवाब दिया, जिसके बाद सदन में तीखी बहस हुई.

मंत्री डहरिया ने दिया ये जवाब: भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल के रायपुर में विकास कार्य के सवाल पर मंत्री डहरिया ने जवाब दिया कि 1327 करोड़ 49 लाख रुपए 32 हजार रुपए की राशि मिली है. कुल 9615 कार्य स्वीकृत हुए हैं. ज्यादातर काम पूरे हो गए हैं. प्रधानमंत्री आवास का काम बाकी है. इसका सर्वे बीजेपी शासनकाल में हुआ. सर्वे में गलती थी, इसलिए प्रधानमंत्री आवास का काम बाकी है. इसके अलावा ज्यादातर काम शुरू हो गए हैं और ज्यादातर काम पूरे भी हो गए हैं.

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि राजधानी रायपुर की पिछले साढ़े चार साल में बुरी हालत हो गई है. अग्रवाल ने कहा कि राजधानी की स्थिति खराब है. यहां मुगलिया शासन चल रहा है और सिर्फ भ्रष्‍टाचार हो रहा है. बृजमोहन ने यह सवाल भी पूछा कि तेलीबांधा रोड पर सौंदर्यीकरण किसने किया? मंत्री डहरिया ने कहा, हमें नहीं पता.

बृजमोहन ने पूछा आठ साल में कितने पत्र लिखे बता दीजिए, सड़क चौड़ीकरण का मसला है. ये चला चली की बेला है. मंत्री ने जवाब दिया कि तात्यापारा की सड़क पीडब्ल्यूडी से बन रही है. बृजमोहन अग्रवाल ने यह तक कहा कि मंत्रीगण ज्ञान की परीक्षा ना लें, किस मद से पैसे खर्च किए, यह बताएं ? सीएम भूपेश ने जो दस करोड़ की घोषणा की, वो क्या है ?

Ajay Chandrakar: अजय चंद्राकर ने कवासी लखमा और सीएम भूपेश को कहा I love you, कुत्ते को भी किया याद, सीएम भूपेश ने कह दी बड़ी बात
Chhattisgarh Monsoon Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा में नानघाट से बलौदा बाजार सड़क निर्माण की लागत पर चर्चा

बृजमोहन अग्रवाल ने यह भी कहा कि आप केवल यह बता दीजिए 9615 काम स्वीकृत किए, इसमें कितने काम पूरे हैं और कितने अधूरे हैं. केवल घोषणा कर देने से कुछ नहीं होता है. शारदा चौक से तात्यापारा के चौड़ीकरण की मांग की गई है, लेकिन अब तक पूरा नहीं हुआ. मुख्यमंत्री ने नगरीय प्रशासन विभाग में 10 करोड़ की घोषणा की है, वह किस बजट से किए हैं, वह भी बता दें.

बृजमोहन अग्रवाल ने यह भी कहा कि रायपुर की स्थिति बहुत खराब है और मंत्री जी की रायपुर में कुछ नहीं चलती. मंत्री ने कहा कि वहां स्थिति यह है कि छह करोड़ का काम है और 80 करोड़ देना है. मंत्री डहरिया ने कहा कि तात्या पारा की सड़क का बजट पीडब्ल्यूडी में शामिल हो गया है.

अग्रवाल ने कहा कि वह काम पीडब्‍ल्‍यूडी को नहीं नगर निगम को करना है. उस सड़क के लिए 40 करोड़ चाहिए लेकिन सीएम ने केवल 10 करोड़ की घोषणा की है तो सड़क कैसे बनेगी? अग्रवाल ने आरोप लगाया कि रायपुर से सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. डहरिया ने कहा कि हमने रायपुर ही नहीं पूरे प्रदेश के शहरों को संवारा है. पीएम आवास में सबसे बड़ा पुरस्‍कार हमें मिला है. हम काम अच्‍छा कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.