रायपुर : कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है.सुप्रिया के मुताबिक बीजेपी गरीबों और जरूरतमंदों के लिए की गई कल्याणकारी पहल को मुफ्त की रेवड़ी कहती है. ऐसे में यदि गरीबों का भला बीजेपी की संस्कृति के हिसाब से मुफ्त की रेवड़ी से हो रहा है तो कांग्रेस ये बाटेगी.आपको बता दें कि बीजेपी कई मौकों पर ये दावा कर रही है कि विरोधी चुनाव जीतने के लए मुफ्त की चीजें देने का वादा करते हैं.जिसकी तुलना बीजेपी ने मिठाई और रेवड़ी से की थी.
कांग्रेस रिपोर्ट कार्ड दिखाकर मांग रही है वोट : 2018 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के वादे शराबबंदी को कैसे लागू किया जा सकता है. यह विचार-विमर्श और आम सहमति के बाद अगली निर्वाचित सरकार में तय होगा. उन राज्यों में जहां कांग्रेस सत्ता में है और अगले महीने चुनाव होने हैं. खासकर छत्तीसगढ़ में हम अपने काम के आधार पर और अपना रिपोर्ट कार्ड दिखाकर वोट और लोगों का आशीर्वाद मांग रहे हैं.
'' छत्तीसगढ़ में आदिवासियों के लिए कल्याण कार्य किए जा रहे हैं. मजदूर, दलित, शोषित, वंचित और किसानों को लाभ दिया जा रहा है.लेकिन बीजेपी और पीएम इसे रेवड़ी कहते हैं.अगर वे जनकल्याण के कार्यों को रेवड़ी कहते हैं तो हम उसे बांटना जारी रखेंगे.'' सुप्रिया श्रीनेत, राष्ट्रीय प्रवक्ता कांग्रेस
प्रदेश में अपना अस्तित्व खो चुकी है बीजेपी : सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों के कारण पिछले पांच वर्षों में 40 लाख लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया है. कांग्रेस सरकार ने पांच साल में 85,000 नौकरियां दीं और 5 लाख रोजगार पैदा किए. बीजेपी के पास उठाने के लिए कोई मुद्दा नहीं है.वह राज्य में अपना अस्तित्व खो चुकी है.
सोर्स: एएनआई