रायपुर: छत्तीसगढ़ में जैसे जैसे चुनाव पास आ रहे हैं. सीएम भूपेश बघेल काफी एक्टिव होते जा रहे हैं. किसानों, मजदूरों, महिलाओं के साथ चर्चा करने के बाद अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल युवाओं पर फोकस कर रहे हैं. रायपुर के इंडोर स्टेडियम में भूपेश बघेल प्रदेश के युवाओं के साथ भेंट मुलाकात कर रहे हैं. इस चर्चा के दौरान कॉलेज छात्रों, अलग अलग संगठन के युवाओं से मुलाकात कर सीएम उनकी नब्ज टटोलने की कोशिश कर रहे हैं.
-
LIVE: “भेंट-मुलाकात - युवाओं के साथ” कार्यक्रम (इंडोर स्टेडियम, रायपुर)#BhetMulakatWithYouth https://t.co/HJ1cFtWLbC
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">LIVE: “भेंट-मुलाकात - युवाओं के साथ” कार्यक्रम (इंडोर स्टेडियम, रायपुर)#BhetMulakatWithYouth https://t.co/HJ1cFtWLbC
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 23, 2023LIVE: “भेंट-मुलाकात - युवाओं के साथ” कार्यक्रम (इंडोर स्टेडियम, रायपुर)#BhetMulakatWithYouth https://t.co/HJ1cFtWLbC
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 23, 2023
युवाओं से मिलने सीएम भूपेश बघेल जैसे ही इंडोर स्टेडियम पहुंचे. भारी संख्या में मौजूद युवाओं ने तालियों की गड़गड़ाहट से सीएम का स्वागत किया. मुख्यमंत्री बघेल ने भी हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया.
युवाओं और सीएम भूपेश बघेल की बातचीत: छात्रों से बात करते हुए सीएम ने कहा कि अब एमबीबीएस छात्रों की तरह डेंटल के स्टूडेंट को मिलेगा ग्रामीण क्षेत्रों में 2 साल सेवा देने का मौका मिलेगा. सीएम की घोषणा पर डॉ. सुयश बघेल ने सीएम भूपेश का आभार जताया. इंटर्नशिप कर रही छात्रा समृद्धि शुक्ला ने कहा- हमारे कॉलेज में छात्रावास की व्यवस्था नहीं है. मुख्यमंत्री ने छात्रावास की व्यवस्था करने के लिए सहमति दी. छात्रा समृद्धि शुक्ला की मांग पर सीएम ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों में फिजियोथेरेपिस्ट की नियमित नियुक्ति होगी.
पीएससी की तैयारी कर रहे छात्र प्रणव कुमार ने प्रारंभिक परीक्षा की मार्कशीट जारी करने और पारदर्शिता के लिए उचित उपाय करने की बात कही. मुख्यमंत्री ने इस पर अमल करने का आश्वासन दिया.
अंजनी चंद्रवंशी छत्तीसगढ़ी विषय में स्नातकोत्तर कर रही है. उन्होंने छत्तीसगढ़ी भाषा के अध्यापक के लिए भर्ती लिये जाने की मांग की. मुख्यमंत्री ने इस पर सहमति दी. धर्मेश नायक ने बताया कि उन्होंने टैटू आर्ट का कोर्स किया है. उन्होंने महादेवघाट को कला केंद्र के रूप में घोषित करने की मांग की, ताकि टैटू कलाकारों को प्रोत्साहन मिले. मुख्यमंत्री ने कहा कि अच्छा सुझाव है, निश्चित रूप से हम इस पर विचार करेंगे.
सीएम ने बताया कैसे बने विधायक: धमतरी के भुजेश कुमार ने मुख्यमंत्री से उनकी पढ़ाई में आई समस्या के बारे में पूछा. CM ने अपने पढ़ाई लिखाई के दौरान आने वाली चुनौतियों के बारे में विस्तार से बताया. मुख्यमंत्री ने कहा कि बचपन में अपने गांव में सड़कें, बिजली, नाली की समस्या को देखता था और मुझे लगता था कि विधायक ही इस समस्या का समाधान करता है. मेरे मन में भी आया कि मैं भी एक दिन विधायक बनूंगा.
छत्तीसगढ़ी भाषा के लिए वैकेंसी: कुछ छात्रों ने कहा कि 2013 से छत्तीसगढ़ी में एमए हो रहा है, 1500 विद्यार्थी पढ़कर निकल गए लेकिन रोजगार नहीं मिला है, वैकेंसी निकालें. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा की कि अगली वैकेंसी छत्तीसगढ़ी भाषा के लिए निकलेगी.
संभाग स्तरीय भेंट मुलाकात: युवाओं के साथ भेंट मुलाकात की शुरुआत रायपुर संभाग से शुरू हुई है. मुख्यमंत्री रायपुर संभाग के पांचों जिलों से आए युवाओं, महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं, मितान क्लब के सदस्यों, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले प्रतिभागियों सहित अन्य सभी युवाओं से बातचीत कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री की युवाओं से भेंट मुलाकात कार्यक्रम को प्रदेशव्यापी भेंट मुलाकात अभियान का विस्तार माना जा रहा है. इसके पहले मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी शहरी और ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों में नागरिकों से भेंट मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी और सुलझाई है. शासकीय योजनाओं के लिए लोगों का फीडबैक भी जाना था. अब सभी संभाग मुख्यालयों में सीएम भूपेश बघेल युवाओं से भेंट मुलाकात कर छत्तीसगढ़ के विकास के मुद्दों, युवाओं के लिए संचालित योजनाओं, उनकी उपलब्धियों और आकांक्षाओं पर बात करेंगे.