रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस के बड़े नेताओं का लगातार प्रदेश में दौरा हो रहा है. रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जांजगीर चांपा में आयोजित भरोसे का सम्मेलन में शामिल हुए थे. फिर 20 अगस्त को खड़गे दोबारा छत्तीसगढ़ आ सकते हैं, ऐसी संभावना है. साथ ही सितंबर माह में राहुल गांधी का भी छत्तीसगढ़ दौरा हो सकता है. कांग्रेस इस बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 75 पार का टारगेट लेकर चल रही है. 90 विधानसभा सीटों में कांग्रेस का लक्ष्य 75 पार का है, जिसे पूरा करने की तैयारी में कांग्रेस जुटी हुई है.
राहुल के आने की तारीख तय नहीं: दरअसल, 20 अगस्त को महासमुंद में कांग्रेस का एक कार्यक्रम है. कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आने की संभावना है. इस बारे में पत्रकारों ने सीएम बघेल से पूछा तो, उन्होंने कहा कि, संभावना है कि वो आए. राहुल गांधी भी सितंबर के पहले सप्ताह में आ सकते हैं. हालांकि अब तक तारीख का ऐलान नहीं किया गया है.
20 तारीख को राजीव गांधी किसान न्याय योजना, भूमिहीन श्रमिक न्याय योजना का राशि वितरण हम महासमुंद में करेंगे. कोशिश है कि कोई राष्ट्रीय नेता इसमें आ जाए. इसके बाद जैसे-जैसे नेताओं को समय मिलेगा. उसके हिसाब से कार्यक्रम तय होगा. सितंबर के प्रथम सप्ताह में राहुल गांधी के भी आने की संभावना है. -भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
लगातार आ रहे प्रमुख नेता: बता दें कि साल के अंत में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव होना है. इसके पहले सभी राजनीतिक दलों ने अब छत्तीसगढ़ की ओर रुख किया है. ऐसे में इन दलों के प्रमुख नेताओं का छत्तीसगढ़ आने का सिलसिला जारी है. चाहे वह कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे हो या फिर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा. सभी नेता इन दिनों लगातार छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. बीजेपी और कांग्रेस सहित दूसरी पार्टियां छत्तीसगढ़ के किले को जीतना चाहती है. इस वजह से इन दलों के नेताओं का फोकस छत्तीसगढ़ के प्रति बढ़ गया है.