ETV Bharat / state

बीजापुर में 8 आईईडी बरामद, नक्सलियों का डेंजरस प्लान फेल, बारूद से दहलाने की थी साजिश - NAXALITES DANGEROUS PLAN FAILS

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के खतरना मंसूबों पर फोर्स की स्ट्राइक हुई है. कुल आठ IED बरामद किए गए हैं.

HUGE IED RECOVERED BY FORCE
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एंटी नक्सल ऑपरेशन (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 22, 2025, 3:37 PM IST

Updated : Jan 22, 2025, 4:31 PM IST

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान बुधवार को सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मंसूबों पर स्ट्राइक किया है. फोर्स ने एक दो नहीं बल्कि कुल आठ आईईडी को बरामद किया है. आठों इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) सिक्योरिटी फोर्स के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए प्लांट किए गए थे. बीजापुर पुलिस के अधिकारी ने बताया कि सभी आईईडी का वजन कुल 40 किलो है. ये 8 आईईडी पांच पांच किलो के हैं. जिसमें समय पर अपने कब्जे में लेकर सुरक्षाबलों की बीडीएस टीम ने डिफ्यूज कर दिया है.

गंगालूर के मुतवेंडी से आईईडी का जखीरा बरामद: बीजापुर पुलिस और फोर्स के अधिकारियों के मुताबिक नक्सलियों ने कुल आठ आईईडी की सीरीज गंगालूर थाना क्षेत्र के मुटवेंडी में पीडिया रोड पर लगाई थी. यहां के सड़क से अलग अलग जगहों से पांच पांच किलो के विस्फोटक बरामद किए गए. सुरक्षाबलों के जवानों ने पीडिया रोड के कच्चे मार्ग से स्टील के बॉक्स में पैक आईईडी को देखा. जिसके बाद उसे बरामद किया गया. बीडीएस की टीम ने आईईडी को डिस्पोज किया. जिससे बड़ा हादसा टल गया.

नक्सलियों का ब्लास्ट प्लान फेल (ETV BHARAT)
IED Was Planted Under Road In Bijapur
बीजापुर में सड़क के नीचे आईईडी था प्लांट (ETV BHARAT)

नक्सल ऑपरेशन की सफलता से बौखलाए नक्सली: बस्तर में बीते दिनों में नक्सलियों के खिलाफ फोर्स का एक्शन तेज हो गया है. कई नक्सली गिरफ्तार किए जा रहे हैं और कई नक्सलियों ने सरेंडर किया है. जिसकी वजह से नक्सली इस तरह की वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. बस्तर संभाग के सातों जिलों में फोर्स का ऑपरेशन चल रहा है. जवान गश्त पर हैं. इसलिए जवानों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों आईईडी विस्फोट करने की साजिश रच रहे हैं.

Dangerous Planning Of Naxalites In Bijapur
बीजापुर में नक्सलियों की डेंजरस प्लानिंग (ETV BHARAT)
IED In Steel Container
स्टील के कंटेनर में था आईईडी (ETV BHARAT)

हाल के दिनों में हुए आईईडी ब्लास्ट की घटनाएं: हाल के दिनों में आईईडी ब्लास्ट की घटनाएं बस्तर संभाग के जिलों में देखने को मिली है.

  1. 6 जनवरी को नक्सलियों ने बीजापुर जिले में एक वाहन को आईईडी ब्लास्ट से उड़ा दिया. इस घटना में आठ जवान शहीद हो गए. एक ड्राइवर की मौत हो गई.
  2. 10 जनवरी को नारायणपुर के ओरछा इलाके में प्रेशर आईईडी विस्फोट की दो अलग-अलग घटनाएं हुई. इसमें एक ग्रामीण की मौत हो गई थी और तीन अन्य घायल हो गए.
  3. 12 जनवरी को सुकमा जिले में 10 वर्षीय एक बच्ची आईईडी ब्लास्ट में घायल हो गई. इस दिन बीजापुर जिले में प्रेशर आईईडी विस्फोट की इसी तरह की घटनाओं में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए.
  4. 16 जनवरी को बीजापुर में नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी विस्फोट में दो कोबरा कमांडो घायल हो गए.
  5. 17 जनवरी को नारायणपुर जिले में नक्सलियों के आईईडी विस्फोट में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवान घायल हो गए.

इस तरह बस्तर संभाग में लगातार नक्सली आईईडी ब्लास्ट की साजिश रच रहे हैं. कई बार फोर्स ने समय रहते नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया. कई बार नक्सली ब्लास्ट करने में कामयाब हो गए. इस बार 40 किलो के आईईडी की साजिश थी. जिसे समय रहते फोर्स ने नाकाम कर दिया, नहीं तो बड़ी तबाही मच सकती थी.

गरियाबंद एनकाउंटर: कुल्हाड़ी घाट के जंगल में नक्सली बना रहे थे पंचायत चुनाव के विरोध की प्लानिंग, तभी पहुंच गई फोर्स

नक्सलवाद गिन रहा अंतिम सांसें, हार्डकोर लीडरों के मारे जाने से माओवादी हुए सुस्त, जवानों का जोश हाई

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के परिणाम एक साथ हो जारी, कांग्रेस की चुनाव आयोग से मांग

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान बुधवार को सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मंसूबों पर स्ट्राइक किया है. फोर्स ने एक दो नहीं बल्कि कुल आठ आईईडी को बरामद किया है. आठों इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) सिक्योरिटी फोर्स के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए प्लांट किए गए थे. बीजापुर पुलिस के अधिकारी ने बताया कि सभी आईईडी का वजन कुल 40 किलो है. ये 8 आईईडी पांच पांच किलो के हैं. जिसमें समय पर अपने कब्जे में लेकर सुरक्षाबलों की बीडीएस टीम ने डिफ्यूज कर दिया है.

गंगालूर के मुतवेंडी से आईईडी का जखीरा बरामद: बीजापुर पुलिस और फोर्स के अधिकारियों के मुताबिक नक्सलियों ने कुल आठ आईईडी की सीरीज गंगालूर थाना क्षेत्र के मुटवेंडी में पीडिया रोड पर लगाई थी. यहां के सड़क से अलग अलग जगहों से पांच पांच किलो के विस्फोटक बरामद किए गए. सुरक्षाबलों के जवानों ने पीडिया रोड के कच्चे मार्ग से स्टील के बॉक्स में पैक आईईडी को देखा. जिसके बाद उसे बरामद किया गया. बीडीएस की टीम ने आईईडी को डिस्पोज किया. जिससे बड़ा हादसा टल गया.

नक्सलियों का ब्लास्ट प्लान फेल (ETV BHARAT)
IED Was Planted Under Road In Bijapur
बीजापुर में सड़क के नीचे आईईडी था प्लांट (ETV BHARAT)

नक्सल ऑपरेशन की सफलता से बौखलाए नक्सली: बस्तर में बीते दिनों में नक्सलियों के खिलाफ फोर्स का एक्शन तेज हो गया है. कई नक्सली गिरफ्तार किए जा रहे हैं और कई नक्सलियों ने सरेंडर किया है. जिसकी वजह से नक्सली इस तरह की वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. बस्तर संभाग के सातों जिलों में फोर्स का ऑपरेशन चल रहा है. जवान गश्त पर हैं. इसलिए जवानों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों आईईडी विस्फोट करने की साजिश रच रहे हैं.

Dangerous Planning Of Naxalites In Bijapur
बीजापुर में नक्सलियों की डेंजरस प्लानिंग (ETV BHARAT)
IED In Steel Container
स्टील के कंटेनर में था आईईडी (ETV BHARAT)

हाल के दिनों में हुए आईईडी ब्लास्ट की घटनाएं: हाल के दिनों में आईईडी ब्लास्ट की घटनाएं बस्तर संभाग के जिलों में देखने को मिली है.

  1. 6 जनवरी को नक्सलियों ने बीजापुर जिले में एक वाहन को आईईडी ब्लास्ट से उड़ा दिया. इस घटना में आठ जवान शहीद हो गए. एक ड्राइवर की मौत हो गई.
  2. 10 जनवरी को नारायणपुर के ओरछा इलाके में प्रेशर आईईडी विस्फोट की दो अलग-अलग घटनाएं हुई. इसमें एक ग्रामीण की मौत हो गई थी और तीन अन्य घायल हो गए.
  3. 12 जनवरी को सुकमा जिले में 10 वर्षीय एक बच्ची आईईडी ब्लास्ट में घायल हो गई. इस दिन बीजापुर जिले में प्रेशर आईईडी विस्फोट की इसी तरह की घटनाओं में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए.
  4. 16 जनवरी को बीजापुर में नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी विस्फोट में दो कोबरा कमांडो घायल हो गए.
  5. 17 जनवरी को नारायणपुर जिले में नक्सलियों के आईईडी विस्फोट में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवान घायल हो गए.

इस तरह बस्तर संभाग में लगातार नक्सली आईईडी ब्लास्ट की साजिश रच रहे हैं. कई बार फोर्स ने समय रहते नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया. कई बार नक्सली ब्लास्ट करने में कामयाब हो गए. इस बार 40 किलो के आईईडी की साजिश थी. जिसे समय रहते फोर्स ने नाकाम कर दिया, नहीं तो बड़ी तबाही मच सकती थी.

गरियाबंद एनकाउंटर: कुल्हाड़ी घाट के जंगल में नक्सली बना रहे थे पंचायत चुनाव के विरोध की प्लानिंग, तभी पहुंच गई फोर्स

नक्सलवाद गिन रहा अंतिम सांसें, हार्डकोर लीडरों के मारे जाने से माओवादी हुए सुस्त, जवानों का जोश हाई

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के परिणाम एक साथ हो जारी, कांग्रेस की चुनाव आयोग से मांग

Last Updated : Jan 22, 2025, 4:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.