ETV Bharat / state

Chhattisgarh Election 2023 Election Commission Voters Data : छत्तीसगढ़ में 100 साल से ज्यादा वाले करीब 2900 वोटर - छत्तीसगढ़ में कुल 1 करोड़ 97 लाख वोटर्स

Chhattisgarh Election 2023 Election Commission Voters Data भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने आज रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तैयारियों की जानकारी दी. छत्तीसगढ़ में कुल 1 करोड़ 97 लाख वोटर्स हैं. खास बात यह है कि महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष वोटर्स के मुकाबले ज्यादा है. छत्तीसगढ़ में 100 साल से ज्यादा वाले करीब 2900 वोटर्स है.Chief Election Commissioner Rajiv Kumar in Raipur

Election Commission In Chhattisgarh
रायपुर में इलेक्शन कमीशन
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 26, 2023, 12:01 PM IST

Updated : Aug 26, 2023, 2:08 PM IST

रायपुर में सीईसी राजीव कुमार

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तैयारियां लगभग पूरी हो गई है. चुनाव आयोग के डेटा के अनुसार छत्तीसगढ़ में कुल 1 करोड़ 96 लाख मतदाता हैं. इसमें 100 साल से ज्यादा उम्र वाले 2948 वोटर है. वहीं दिव्यांग वोटर 1 लाख 47 हजार है. ये जानकारी आज चुनाव आयोग ने दी.

छत्तीसगढ़ में महिला वोटर्स की संख्या पुरुषों से ज्यादा: रायपुर में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि छत्तीसगढ़ में पुरुष मतदाता 98.2 लाख, महिला मतदाता 98.5 लाख हैं. यानी महिला वोटर की संख्या पुरुषों से ज्यादा है. ट्रांसजेंडर 762 हैं. 80 साल से ज्यादा उम्र के वोटर की संख्या 2.02 लाख है. पहली बार मतदाता की संख्या 4 लाख 33 हजार है.

  • कोई भी मतदाता न छूटे के अपने ध्‍येय-वाक्‍य के साथ हमारी Polling Teams कठिन और दुर्गम क्षेत्रों, घने जंगलों और नदियों को पार करके मतदान केन्‍द्रों तक पहुंचती हैं. #Chhattisgarh राज्य में लगभग 112 ऐसे पोलिंग स्‍टेशन हैं जहां मोटर गाडि़यां नहीं जा सकती हैं।#NoVoterToBeLeftBehind pic.twitter.com/qc8Klj5AAA

    — Election Commission of India #SVEEP (@ECISVEEP) August 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

छत्तीसगढ़ में मतदान केंद्रों की संख्या: प्रदेश में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 24109 है. जिसमें लगभग 815 एवरेज मतदाता है, अर्बन एरिया में 4853 मतदान केंद्र और रूरल एरिया में 19256 मतदान केंद्र हैं. यूथ मैनेज्ड मतदान केंद्रों की संख्या 90 है.महिलाओं से मैनेज होने वाले बूथ की संख्या 900 है. इन बूथों में पूरे बूथ का कामकाज महिलाओं द्वारा किया जाता है. सिक्योरिटी भी महिलाएं ही करती है. 90 मतदान केंद्र का मैनेजमेंट दिव्यांग स्टाफ करेंगे. 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों की वेब कास्टिंग होगी. सभी मतदान केंद्रों में टॉयलेट, ड्रिंकिंग वॉटर, व्हीलचेयर, हेल्प डेस्क, दिव्यांग जनों के लिए रैंप उपलब्ध होगा.

घर से वोट कर सकेंगे 80 साल से ज्यादा के वोटर: मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि 80 साल से ज्यादा उम्र के मतदाता घर से ही अपना वोट डाल सकते हैं. छत्तीसगढ़ में पहली बार ये सुविधा शुरू की जा रही है. नॉमिनेशन के बाद 5 दिन के अंदर फार्म 12 D भरना होगा, उसके बाद निर्वाचन की टीम उनके घर में जाकर वोटिंग करवाएगी. यह सुविधा दिव्यांग जनों को भी उपलब्ध होगी. जिनकी डिसेबिलिटी 40 प्रतिशत से ज्यादा है उन्हें घर से वोट देने का अधिकार होगा.

चांदामेटा में पहली बार पोलिंग बूथ: छत्तीसगढ़ में बहुत से स्थान ऐसे हैं जो दूरस्थ इलाकों में है. 112 बूथ ऐसे हैं जहां मोटर गाड़ियां नहीं जा सकती है. भरतपुर सोनहत कोरिया में एक पोलिंग स्टेशन है. जहां 12 वोटर है. यहां घने जंगलों और नदियों को पार 80 किलोमीटर दूरी तय करके टीम वहां जाएगी. पोलिंग स्टेशन 143 में सिर्फ 5 मतदाता है. डिसटीब्यूशन सेंटर से इसकी दूरी 120 किलोमीटर है. 15 किलोमीटर ट्रैवल करके मतदान कर्मी को जाना होगा. 3 किलोमीटर की दूरी पैदल चलकर तय करनी पड़ेगी. बूथ क्रमांक 162 जो गुरु घसीदास नेशनल रिजर्व फॉरेस्ट के अंतर्गत है वहां 23 मतदाता है. ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर तुलसी डोंगरी पहाड़ियों के ऊपर स्थित, पोलिंग बूथ नंबर 246 चांदामेटा में पहली बार स्थापित किया गया है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि एक एक व्यक्ति का वोट काफी कीमती है. इसलिए मतदान कर्मी मेहनत कर हर दूरस्थ एरिया में जाएंगे.

फ्रीबीज पर नजर, cVIGIL में शिकायत करने की अपील: मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि चुनाव के दौरान शराब, कैश और अन्य चीजें बांटने से रोकने के लिए आम नागरिकों की मदद की जरूरत है. निर्वाचन आयोग ने इसके लिए cVIGIL एप बनाया है. इस एप्लीकेशन के माध्यम से कोई भी अपनी शिकायत कर सकता है. यदि कहीं कोई गड़बड़ी हो रही हो तो फोटो लेकर, टैक्स्ट या बाइट के जरिए अपनी शिकायत भेज सकता है. इसकी सूचना मिलने के बाद हम वहां का लोकेशन खुद जान जाएंगे और 100 मिनट के अंदर हमारी टीम वहां पहुंचकर चेकिंग करेगी. इसमें गोपनीयता भी बरकरार रहेगी और हमारी टीम 100 मिनट के भीतर ही वहां जाकर एक्शन करेगी. मतदाताओं के लिए वोटर हेल्पलाइन एप बनाया गया है जिसमें मतदाता सभी प्रकार की जानकारी ले सकते हैं. सीईसी ने साफ शब्दों में कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की फ्रीबीज और अन्य चीजों का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए.

प्रत्याशी और पॉलिटिकल पार्टियों के लिए सुविधा पोर्टल: प्रत्याशी और पॉलिटिकल पार्टियों के लिए सुविधा पोर्टल की शुरुआत की गई है. किसी भी प्रत्याशी को अगर कोई सुविधा चाहिए तो वह ऑनलाइन सुविधा पोर्टल में अप्लाई कर सकते हैं. जो पहले आएंगे उन्हें पहले परमिशन दी जाएगी. इसमें गाड़ी की परमिशन, फील्ड की परमिशन, ग्राउंड की परमिशन सभी परमिशन सुविधा पोर्टल से लिया जा सकता है.

बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदाता मितान: राज्य के वरिष्ठ और दिव्यांग मतदाताओं की सहूलियत के लिए मतदान केंद्र पर सभी इंतजाम होंगे. 'मतदाता मितान' राज्य में सभी बूथों पर वृद्धजनों और दिव्यांगजनों की मदद करने के लिए उपलब्ध रहेंगे. दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र में किसी प्रकार की सुविधा चाहिए तो वे सक्षम एप्लीकेशन के जरिए किसी प्रकार की सुविधा की मांग कर सकते हैं. जिसमें व्हीलचेयर के साथ सहायक भी मिल जाएगा.

छत्तीसगढ़ की 105 चेक पोस्ट दुरुस्त करने के निर्देश: छत्तीसगढ़ से 7 राज्यों की सीमा लगती है. कुल 105 चेक पोस्ट है. पुलिस के 23 चेक पोस्ट है. एक्साइज डिपार्टमेंट के 31, ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के 16, स्टेट फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के 35 चेक पोस्ट है. सीईसी ने बताया कि भी चेक पोस्ट को दुरुस्त करने और सीसीटीवी कैमरे के साथ कारगर कार्रवाई को लेकर सख्त हिदायत दी है. सभी को कहा गया है कि सभी एजेंसी एक दूसरे के कोऑर्डिनेशन पर काम करें. सूचनाओं का आदान-प्रदान करें लिकर, कैश फ्रीबीज और ड्रग्स जैसी चीजों को पूरी तरह से ड्राई अप करें. चाहे वह केंद्रीय एजेंसी हो या स्टेट एजेंसी हो.चेक पोस्ट में सीसीटीवी के साथ मॉनिटरिंग शुरू की जाएगी.

कैश मूवमेंट पर खास नजर: मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि चुनाव के दौरान SLBC, RBI को निर्देश दिया गया है कि जो कैश वैन की पूरी डीटेल उन्हें उपलब्ध कराए. किसी भी सूरत में बिना डिटेल के कैश का मूवमेंट नहीं होगा. निर्धारित समय तक ही एटीएम में कैश डालने वाली गाड़ियां आना जाना कर सकेंगी. ऑफिस और फिक्स शेड्यूल के टाइम के अलावा कोई मूवमेंट नहीं होगा.

राजीव कुमार ने ये भी कहा कि पॉलीटिकल पार्टी ने प्रचार मटेरियल भेजने के लिए गाड़ियों की संख्या बढ़ाने की मांग की थी. उसे एक से बढ़ाकर चार गाड़ी कर दिया गया है. सभी नेशनल पार्टी और क्षेत्रीय दलों को प्रचार मटेरियल भेजने के लिए चार गाड़ियों की परमिशन होगी.

सोशल मीडिया सेल रखेगा पूरी निगरानी: निर्वाचन आयोग के द्वारा सोशल मीडिया सेल बनाया जाएगा. अगर कोई भी फेक न्यूज या फेक कंटेंट बनाता है तो उसे दौरान हम तत्काल रेस्पॉन्ड करेंगे.अगर वह पूरी तरह से फेक कंटेंट है तो यह भी जानने की कोशिश की जाएगी कि वह फेक कंटेंट किसने डाली है और उस पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. चुनाव की प्रक्रिया को किसी भी सोशल मीडिया के माध्यम से खराब करने का प्रयास नहीं होना चाहिए और अगर कोई ऐसा करता है तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी

प्लास्टिक के कम इस्तेमाल की अपील: निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों से पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए प्लास्टिक का ज्यादा इस्तेमाल ना करने की भी अपील की है. एनवायरमेंट फ्रेंडली सिस्टम रखने का खास ध्यान रखने को कहा है.

चुनई तिहार में बढ़चढ़ कर वोट देने की अपील: मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने आखिर में कहा कि पांच राज्यों में चुनाव होने हैं जिसमें हमारी पहली विजिट छत्तीसगढ़ राज्य में हुई है. लगातार हम मतदाताओं का प्रतिशत बढ़ा रहे हैं. जहां मतदान का प्रतिशत कम है उन जिलों में बूथ स्पेशल प्रोग्राम चलाने के लिए कलेक्टर को स्पेशल प्रोग्राम चलाने के लिए कहा गया है. जिन विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग प्रतिशत कम है वहां पर भी स्पेशल प्रोग्राम चलाए जाने की बात कही गई है. चुनई तिहार है. हम आपके माध्यम से सभी से अपील करते हैं कि सभी वोटिंग करने के लिए आए.

रायपुर में सीईसी राजीव कुमार

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तैयारियां लगभग पूरी हो गई है. चुनाव आयोग के डेटा के अनुसार छत्तीसगढ़ में कुल 1 करोड़ 96 लाख मतदाता हैं. इसमें 100 साल से ज्यादा उम्र वाले 2948 वोटर है. वहीं दिव्यांग वोटर 1 लाख 47 हजार है. ये जानकारी आज चुनाव आयोग ने दी.

छत्तीसगढ़ में महिला वोटर्स की संख्या पुरुषों से ज्यादा: रायपुर में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि छत्तीसगढ़ में पुरुष मतदाता 98.2 लाख, महिला मतदाता 98.5 लाख हैं. यानी महिला वोटर की संख्या पुरुषों से ज्यादा है. ट्रांसजेंडर 762 हैं. 80 साल से ज्यादा उम्र के वोटर की संख्या 2.02 लाख है. पहली बार मतदाता की संख्या 4 लाख 33 हजार है.

  • कोई भी मतदाता न छूटे के अपने ध्‍येय-वाक्‍य के साथ हमारी Polling Teams कठिन और दुर्गम क्षेत्रों, घने जंगलों और नदियों को पार करके मतदान केन्‍द्रों तक पहुंचती हैं. #Chhattisgarh राज्य में लगभग 112 ऐसे पोलिंग स्‍टेशन हैं जहां मोटर गाडि़यां नहीं जा सकती हैं।#NoVoterToBeLeftBehind pic.twitter.com/qc8Klj5AAA

    — Election Commission of India #SVEEP (@ECISVEEP) August 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

छत्तीसगढ़ में मतदान केंद्रों की संख्या: प्रदेश में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 24109 है. जिसमें लगभग 815 एवरेज मतदाता है, अर्बन एरिया में 4853 मतदान केंद्र और रूरल एरिया में 19256 मतदान केंद्र हैं. यूथ मैनेज्ड मतदान केंद्रों की संख्या 90 है.महिलाओं से मैनेज होने वाले बूथ की संख्या 900 है. इन बूथों में पूरे बूथ का कामकाज महिलाओं द्वारा किया जाता है. सिक्योरिटी भी महिलाएं ही करती है. 90 मतदान केंद्र का मैनेजमेंट दिव्यांग स्टाफ करेंगे. 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों की वेब कास्टिंग होगी. सभी मतदान केंद्रों में टॉयलेट, ड्रिंकिंग वॉटर, व्हीलचेयर, हेल्प डेस्क, दिव्यांग जनों के लिए रैंप उपलब्ध होगा.

घर से वोट कर सकेंगे 80 साल से ज्यादा के वोटर: मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि 80 साल से ज्यादा उम्र के मतदाता घर से ही अपना वोट डाल सकते हैं. छत्तीसगढ़ में पहली बार ये सुविधा शुरू की जा रही है. नॉमिनेशन के बाद 5 दिन के अंदर फार्म 12 D भरना होगा, उसके बाद निर्वाचन की टीम उनके घर में जाकर वोटिंग करवाएगी. यह सुविधा दिव्यांग जनों को भी उपलब्ध होगी. जिनकी डिसेबिलिटी 40 प्रतिशत से ज्यादा है उन्हें घर से वोट देने का अधिकार होगा.

चांदामेटा में पहली बार पोलिंग बूथ: छत्तीसगढ़ में बहुत से स्थान ऐसे हैं जो दूरस्थ इलाकों में है. 112 बूथ ऐसे हैं जहां मोटर गाड़ियां नहीं जा सकती है. भरतपुर सोनहत कोरिया में एक पोलिंग स्टेशन है. जहां 12 वोटर है. यहां घने जंगलों और नदियों को पार 80 किलोमीटर दूरी तय करके टीम वहां जाएगी. पोलिंग स्टेशन 143 में सिर्फ 5 मतदाता है. डिसटीब्यूशन सेंटर से इसकी दूरी 120 किलोमीटर है. 15 किलोमीटर ट्रैवल करके मतदान कर्मी को जाना होगा. 3 किलोमीटर की दूरी पैदल चलकर तय करनी पड़ेगी. बूथ क्रमांक 162 जो गुरु घसीदास नेशनल रिजर्व फॉरेस्ट के अंतर्गत है वहां 23 मतदाता है. ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर तुलसी डोंगरी पहाड़ियों के ऊपर स्थित, पोलिंग बूथ नंबर 246 चांदामेटा में पहली बार स्थापित किया गया है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि एक एक व्यक्ति का वोट काफी कीमती है. इसलिए मतदान कर्मी मेहनत कर हर दूरस्थ एरिया में जाएंगे.

फ्रीबीज पर नजर, cVIGIL में शिकायत करने की अपील: मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि चुनाव के दौरान शराब, कैश और अन्य चीजें बांटने से रोकने के लिए आम नागरिकों की मदद की जरूरत है. निर्वाचन आयोग ने इसके लिए cVIGIL एप बनाया है. इस एप्लीकेशन के माध्यम से कोई भी अपनी शिकायत कर सकता है. यदि कहीं कोई गड़बड़ी हो रही हो तो फोटो लेकर, टैक्स्ट या बाइट के जरिए अपनी शिकायत भेज सकता है. इसकी सूचना मिलने के बाद हम वहां का लोकेशन खुद जान जाएंगे और 100 मिनट के अंदर हमारी टीम वहां पहुंचकर चेकिंग करेगी. इसमें गोपनीयता भी बरकरार रहेगी और हमारी टीम 100 मिनट के भीतर ही वहां जाकर एक्शन करेगी. मतदाताओं के लिए वोटर हेल्पलाइन एप बनाया गया है जिसमें मतदाता सभी प्रकार की जानकारी ले सकते हैं. सीईसी ने साफ शब्दों में कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की फ्रीबीज और अन्य चीजों का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए.

प्रत्याशी और पॉलिटिकल पार्टियों के लिए सुविधा पोर्टल: प्रत्याशी और पॉलिटिकल पार्टियों के लिए सुविधा पोर्टल की शुरुआत की गई है. किसी भी प्रत्याशी को अगर कोई सुविधा चाहिए तो वह ऑनलाइन सुविधा पोर्टल में अप्लाई कर सकते हैं. जो पहले आएंगे उन्हें पहले परमिशन दी जाएगी. इसमें गाड़ी की परमिशन, फील्ड की परमिशन, ग्राउंड की परमिशन सभी परमिशन सुविधा पोर्टल से लिया जा सकता है.

बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदाता मितान: राज्य के वरिष्ठ और दिव्यांग मतदाताओं की सहूलियत के लिए मतदान केंद्र पर सभी इंतजाम होंगे. 'मतदाता मितान' राज्य में सभी बूथों पर वृद्धजनों और दिव्यांगजनों की मदद करने के लिए उपलब्ध रहेंगे. दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र में किसी प्रकार की सुविधा चाहिए तो वे सक्षम एप्लीकेशन के जरिए किसी प्रकार की सुविधा की मांग कर सकते हैं. जिसमें व्हीलचेयर के साथ सहायक भी मिल जाएगा.

छत्तीसगढ़ की 105 चेक पोस्ट दुरुस्त करने के निर्देश: छत्तीसगढ़ से 7 राज्यों की सीमा लगती है. कुल 105 चेक पोस्ट है. पुलिस के 23 चेक पोस्ट है. एक्साइज डिपार्टमेंट के 31, ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के 16, स्टेट फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के 35 चेक पोस्ट है. सीईसी ने बताया कि भी चेक पोस्ट को दुरुस्त करने और सीसीटीवी कैमरे के साथ कारगर कार्रवाई को लेकर सख्त हिदायत दी है. सभी को कहा गया है कि सभी एजेंसी एक दूसरे के कोऑर्डिनेशन पर काम करें. सूचनाओं का आदान-प्रदान करें लिकर, कैश फ्रीबीज और ड्रग्स जैसी चीजों को पूरी तरह से ड्राई अप करें. चाहे वह केंद्रीय एजेंसी हो या स्टेट एजेंसी हो.चेक पोस्ट में सीसीटीवी के साथ मॉनिटरिंग शुरू की जाएगी.

कैश मूवमेंट पर खास नजर: मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि चुनाव के दौरान SLBC, RBI को निर्देश दिया गया है कि जो कैश वैन की पूरी डीटेल उन्हें उपलब्ध कराए. किसी भी सूरत में बिना डिटेल के कैश का मूवमेंट नहीं होगा. निर्धारित समय तक ही एटीएम में कैश डालने वाली गाड़ियां आना जाना कर सकेंगी. ऑफिस और फिक्स शेड्यूल के टाइम के अलावा कोई मूवमेंट नहीं होगा.

राजीव कुमार ने ये भी कहा कि पॉलीटिकल पार्टी ने प्रचार मटेरियल भेजने के लिए गाड़ियों की संख्या बढ़ाने की मांग की थी. उसे एक से बढ़ाकर चार गाड़ी कर दिया गया है. सभी नेशनल पार्टी और क्षेत्रीय दलों को प्रचार मटेरियल भेजने के लिए चार गाड़ियों की परमिशन होगी.

सोशल मीडिया सेल रखेगा पूरी निगरानी: निर्वाचन आयोग के द्वारा सोशल मीडिया सेल बनाया जाएगा. अगर कोई भी फेक न्यूज या फेक कंटेंट बनाता है तो उसे दौरान हम तत्काल रेस्पॉन्ड करेंगे.अगर वह पूरी तरह से फेक कंटेंट है तो यह भी जानने की कोशिश की जाएगी कि वह फेक कंटेंट किसने डाली है और उस पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. चुनाव की प्रक्रिया को किसी भी सोशल मीडिया के माध्यम से खराब करने का प्रयास नहीं होना चाहिए और अगर कोई ऐसा करता है तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी

प्लास्टिक के कम इस्तेमाल की अपील: निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों से पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए प्लास्टिक का ज्यादा इस्तेमाल ना करने की भी अपील की है. एनवायरमेंट फ्रेंडली सिस्टम रखने का खास ध्यान रखने को कहा है.

चुनई तिहार में बढ़चढ़ कर वोट देने की अपील: मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने आखिर में कहा कि पांच राज्यों में चुनाव होने हैं जिसमें हमारी पहली विजिट छत्तीसगढ़ राज्य में हुई है. लगातार हम मतदाताओं का प्रतिशत बढ़ा रहे हैं. जहां मतदान का प्रतिशत कम है उन जिलों में बूथ स्पेशल प्रोग्राम चलाने के लिए कलेक्टर को स्पेशल प्रोग्राम चलाने के लिए कहा गया है. जिन विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग प्रतिशत कम है वहां पर भी स्पेशल प्रोग्राम चलाए जाने की बात कही गई है. चुनई तिहार है. हम आपके माध्यम से सभी से अपील करते हैं कि सभी वोटिंग करने के लिए आए.

Last Updated : Aug 26, 2023, 2:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.