रायपुर : बिग बॉस 16 से चर्चा में आई अर्चना गौतम शुक्रवार को राजधानी रायपुर में थी. अर्चना गौतम किसी इवेंट या किसी फिल्म का प्रमोशन करने नहीं आईं थी.बल्कि कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराने पहुंची थी. मामला कुछ महीने पहले हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन से जुड़ा है.जिसमें प्रियंका गांधी से मिलने अर्चना गौतम पहुंची थी.लेकिन अर्चना को प्रियंका से नहीं मिलने दिया गया.अर्चना का आरोप है कि प्रियंका के पीए संदीप ठाकुर ने कांग्रेस अधिवेशन के दौरान उनके साथ बदसलूकी की है.
क्या है अर्चना गौतम के आरोप ? : अर्चना गौतम ने फरवरी 2023 में नया रायपुर में हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रियंका गांधी के पीए संदीप ठाकुर पर गंभीर आरोप लगाया था. उनका कहना था कि अधिवेशन के दौरान संदीप सिंह ने जान से मारने की धमकी दी थी. अर्चना ने मेरठ के परतापुर पुलिस में केस दर्ज कराई थी. परतापुर पुलिस ने केस दर्ज करने के साथ पूरा मामला नया रायपुर के होने के कारण आगामी जांच के लिए केस डायरी राखी थाना पुलिस को भेजी है. इसी केस के सिलसिले में जिला कोर्ट ने अर्चना गौतम को तलब कर उनका बयान दर्ज किया.
कौन हैं अर्चना गौतम ? : अर्चना गौतम साल ने 2021 में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली थी. यूपी इलेक्शन के समय जब प्रियंका गांधी ने लड़की हूं लड़ सकती हूं का नारा दिया तो कांग्रेस के पोस्टर में अर्चना गौतम का ही चेहरा इस्तेमाल किया गया था.इस दौरान अर्चना को विधानसभा टिकट भी दिया गया था.लेकिन वो चुनाव हार गईं.इसके बाद अर्चना गौतम बिग बॉस में गईं जहां उन्हें काफी पसंद किया गया. बिग बॉस के घर से निकलने के बाद वो प्रियंका गांधी से मिलने छत्तीसगढ़ आईं.उस दौरान कांग्रेस का अधिवेशन चल रहा था.लेकिन अर्चना का आरोप है कि प्रियंका गांधी के पीए संदीप ठाकुर ने उन्हें मिलने नहीं दिया और बदसलूकी की.
दिल्ली में भी मारपीट के लगे थे आरोप :कांग्रेस के दिल्ली कार्यालय के सामने भी अर्चना गौतम के साथ मारपीट का मामला सामने आया था.जिसमें कुछ महिलाएं कांग्रेस कार्यालय के बाहर अर्चना के साथ मारपीट करते दिख रही थी. इस घटना में अर्चना के पिता भी बुरी तरह से घायल हुए थे. इस घटना के बाद अर्चना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मॉब लिंचिंग की घटना बताते हुए कई सारे आरोप लगाए थे.
Chhattisgarh Election 2023 : दुर्ग ग्रामीण विधानसभा की बदली सूरत, जानिए कौन पलट सकता है बाजी2023: दुर्ग शहर विधानसभा सीट पर ओबीसी फैक्टर रहता है हिट |
मुंबई में भी अर्चना ने दर्ज की है शिकायत : अर्चना गौतम ने 10 अक्टूबर को महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस से सुरक्षा मांगी थी. अर्चना गौतम ने मीडिया कर्मियों से चर्चा करते हुए कहा कि 9 अक्टूबर 2023 को रजिस्टर्ड की गई पुलिस की शिकायत पर पूरी घटनाक्रम की जानकारी देने के साथ कोर्ट ने बयान लिया है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस से सुरक्षा मांगी है. क्योंकि मुझ पर और मेरे पिता के ऊपर जानलेवा हमला हुआ था. इसके साथ ही नया रायपुर अधिवेशन में भी मुझसे बदसलूकी की गई थी.