रायपुर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रायपुर दौरे पर हैं. बीजेपी के दोनों दिग्गज नेताओं ने बीजेपी के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में पार्टी की अहम बैठक ली. बैठक लगभग 6 घंटे तक चली. बता दें कि संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी अमित शाह के साथ रायपुर पहुंचे हैं. जेपी नड्डा और बीएल संतोष का यह दौरा अचानक तय हुआ है.
बैठक में बीजेपी की दूसरी लिस्ट पर हुई चर्चा: बीजेपी की बैठक को लेकर पार्टी के पदाधिकारी ने बताया कि, यहां पार्टी के राज्य मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में 6 घंटे तक चली. बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई. बैठक में उम्मीदवारों के चयन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छत्तीसगढ़ यात्रा पर चर्चा की गई. जल्द ही बीजेपी प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है. बता दें कि इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के महासचिव बीएल संतोष, राज्य प्रभारी ओम माथुर, सह-प्रभारी नितिन नबीन, राज्य इकाई प्रमुख अरुण साव, विधानसभा में विपक्ष के नेता नारायण चंदेल और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह सहित अन्य बीजेपी नेता शामिल हुए.
शाह और नड्डा दोपहर में राजस्थान के जयपुर से विशेष विमान से यहां पहुंचे थे. प्रधानमंत्री मोदी भी छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. 30 सितंबर को बिलासपुर में और 3 अक्टूबर को जगदलपुर में पीएम मोदी रैली को संबोधत करेंगे. उनके दौरे को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई. शाह और नड्डा दिल्ली रवाना हो गए हैं.