ETV Bharat / state

AAP Takes Out Rally: महिलाओं की गुमशुदगी को लेकर आप ने निकाली रैली, सरकार की चुप्पी को लेकर पूछे सवाल

AAP Takes Out Rally चुनावी साल में छत्तीसगढ़ में पैठ बनाने के लिए आम आदमी पार्टी पूरा जोर लगा रहा है. अरविंद केजरीवाल के छत्तीसगढ़ दौरों के बाद पार्टी वर्कर में जोश है. इसी जोश से लबरेज आप की महिला कार्यकर्ताओं ने रविवार को महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध और उनकी गुमशुदगी को लेकर भूपेश बघेल सरकार को घेरा.

AAP Takes Out Rally
महिलाओं की गुमशुदगी को लेकर आप ने निकाली रैली
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 27, 2023, 11:33 PM IST

महिलाओं की गुमशुदगी को लेकर आप ने निकाली रैली

रायपुर: छत्तीसगढ़ में बीते तीन साल के भीतर 59 हजार महिलाएं और बच्चियां गायब हो चुकी हैं. महिलाओं की गुमशुदगी को लेकर राजधानी रायपुर में रविवार को आम आदमी पार्टी की महिला विंग ने रैली निकाली. रैली ईदगाह भाटा से शुरू होकर सप्रे शाला तक रही. महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध और इस पर प्रदेश सरकार की चुप्पी को लेकर आप वर्कर्स ने सरकार से सवाल पूछे. साथ ही शराबबंदी की मांग को लेकर भूपेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

महिलाओं को सुरक्षा देने की उठाई मांग: आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के अनुसार राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध का अनुपात लगातार बढ़ रहा है. भ्रूण हत्या, हिंसा, घरेलू हिंसा आदि के मामले भी बढ़े हैं. महिलाओं की सुरक्षा को बढ़ाने के उद्देश्य से आम आदमी पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने सरकार और प्रशासन को दोषी करार देते हुए रैली निकाली है.

प्रदेश में अपराधों की बढ़ोतरी हुई है. छत्तीसगढ़ में कुल 59000 महिलाएं गायब हैं. यह आंकड़े हमारे नहीं बल्कि खुद केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय से निकाले गए हैं. इसी सवाल को लेकर आज आम आदमी पार्टी की महिला विंग ने प्रदेश में प्रोटेस्ट किया है. इसके अलावा प्रदेश सरकार ने घोषणा की थी शराबबंदी की, वह वादा अभी तक पूरा नहीं किया गया. -प्रियंका शुक्ला, प्रदेश प्रभारी, आप

CM Baghel Targets BJP: दिल्ली में बोले बघेल- चुनाव नजदीक आते ही छत्तीसगढ़ सरकार पर दबाव बनाने की हो रही कोशिश, भाजपा ने भी किया पलटवार
Vinod Verma Attacks On ED Raid : भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा का दावा- ईडी ने मेरे घर पर डाली डकैती, सीएम ने बताया- भाजपा की बौखलाहट, रमन सिंह ने भी किया पलटवार
Congress Bjp Parivarvad In Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में परिवारवाद में फंसी पार्टियां, क्या जनता चुन पाएगी 'अपने लीडर' ? क्यों आधे से ज्यादा सीटों पर परिवारों का दबदबा ?


महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए कानून का प्रचार जरूरी: पार्टी कार्यकर्ताओं के मुताबिक महिलाओं को समाज में सम्मान व सामान्य दिलाने के लिए पहले से बने कानून का प्रचार प्रसार करना जरूरी है. ज्यादातर महिलाएं प्रथाओं के कारण हिंसा का शिकार हो रही हैं. कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ हिंसा की रोकथाम के लिए शिकायत समितियां गठित करना, यौन हिंसा व दुष्कर्म के मामले में संबंधित कानून का सख्ती से पालन करने की जरूरत है. इस पर ना तो बीजेपी और ना ही कांग्रेस ने काम किया है.


दूसरे राज्यों के महिला अपराध का आंकड़ा है कम-कांग्रेस: कांग्रेस प्रवक्ता डॉ राकेश गुप्ता का कहना है कि अन्य राज्यों की तुलना में छत्तीसगढ़ में महिलाओं के खिलाफ अपराध बहुत ही कम हुए हैं. यदि आप विगत पिछले वर्षों की तुलना इस वर्ष से करें तो महिला अपराध की संख्या आपको कम नजर आएगी. रही बात शराबबंदी की तो शराबबंदी और नशाबंदी के लिए हमें समाज की ओर से पहले पहल करने की जरूरत है. उसके बाद ही सरकारी स्तर पर इसे बंद किया जाएगा.

अन्य राज्य जहां पर शराबबंदी है वहां पर महिलाओं के साथ हो रहे अपराध की तुलना यदि छत्तीसगढ़ में महिला अपराध से की जाए तो छत्तीसगढ़ में महिलाओं के साथ हो रहे अपराध का अनुपात बेहद ही काम है. सरकार ने काफी सकारात्मक और सतर्कता के साथ महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों को कम करने का पूरा प्रयत्न किया है. -डॉ राकेश गुप्ता, प्रवक्ता, कांग्रेस

चुनावी साल में विपक्षी पार्टियों का हमला भूपेश बघेल सरकार पर तेज हो गया है. शराबबंदी को लेकर भाजपा के बाद अब आम आदमी पार्टी भी मैदान में उतर आई है. कांग्रेस समाज को जागरूक होने के बाद ही नशा बंदी कामयाब होने की बात कह रही है. जबकि भाजपा और आप ने कांग्रेस पर जनता से किए वादे पूरे न करने का आरोप लगा रही हैं.

महिलाओं की गुमशुदगी को लेकर आप ने निकाली रैली

रायपुर: छत्तीसगढ़ में बीते तीन साल के भीतर 59 हजार महिलाएं और बच्चियां गायब हो चुकी हैं. महिलाओं की गुमशुदगी को लेकर राजधानी रायपुर में रविवार को आम आदमी पार्टी की महिला विंग ने रैली निकाली. रैली ईदगाह भाटा से शुरू होकर सप्रे शाला तक रही. महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध और इस पर प्रदेश सरकार की चुप्पी को लेकर आप वर्कर्स ने सरकार से सवाल पूछे. साथ ही शराबबंदी की मांग को लेकर भूपेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

महिलाओं को सुरक्षा देने की उठाई मांग: आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के अनुसार राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध का अनुपात लगातार बढ़ रहा है. भ्रूण हत्या, हिंसा, घरेलू हिंसा आदि के मामले भी बढ़े हैं. महिलाओं की सुरक्षा को बढ़ाने के उद्देश्य से आम आदमी पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने सरकार और प्रशासन को दोषी करार देते हुए रैली निकाली है.

प्रदेश में अपराधों की बढ़ोतरी हुई है. छत्तीसगढ़ में कुल 59000 महिलाएं गायब हैं. यह आंकड़े हमारे नहीं बल्कि खुद केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय से निकाले गए हैं. इसी सवाल को लेकर आज आम आदमी पार्टी की महिला विंग ने प्रदेश में प्रोटेस्ट किया है. इसके अलावा प्रदेश सरकार ने घोषणा की थी शराबबंदी की, वह वादा अभी तक पूरा नहीं किया गया. -प्रियंका शुक्ला, प्रदेश प्रभारी, आप

CM Baghel Targets BJP: दिल्ली में बोले बघेल- चुनाव नजदीक आते ही छत्तीसगढ़ सरकार पर दबाव बनाने की हो रही कोशिश, भाजपा ने भी किया पलटवार
Vinod Verma Attacks On ED Raid : भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा का दावा- ईडी ने मेरे घर पर डाली डकैती, सीएम ने बताया- भाजपा की बौखलाहट, रमन सिंह ने भी किया पलटवार
Congress Bjp Parivarvad In Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में परिवारवाद में फंसी पार्टियां, क्या जनता चुन पाएगी 'अपने लीडर' ? क्यों आधे से ज्यादा सीटों पर परिवारों का दबदबा ?


महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए कानून का प्रचार जरूरी: पार्टी कार्यकर्ताओं के मुताबिक महिलाओं को समाज में सम्मान व सामान्य दिलाने के लिए पहले से बने कानून का प्रचार प्रसार करना जरूरी है. ज्यादातर महिलाएं प्रथाओं के कारण हिंसा का शिकार हो रही हैं. कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ हिंसा की रोकथाम के लिए शिकायत समितियां गठित करना, यौन हिंसा व दुष्कर्म के मामले में संबंधित कानून का सख्ती से पालन करने की जरूरत है. इस पर ना तो बीजेपी और ना ही कांग्रेस ने काम किया है.


दूसरे राज्यों के महिला अपराध का आंकड़ा है कम-कांग्रेस: कांग्रेस प्रवक्ता डॉ राकेश गुप्ता का कहना है कि अन्य राज्यों की तुलना में छत्तीसगढ़ में महिलाओं के खिलाफ अपराध बहुत ही कम हुए हैं. यदि आप विगत पिछले वर्षों की तुलना इस वर्ष से करें तो महिला अपराध की संख्या आपको कम नजर आएगी. रही बात शराबबंदी की तो शराबबंदी और नशाबंदी के लिए हमें समाज की ओर से पहले पहल करने की जरूरत है. उसके बाद ही सरकारी स्तर पर इसे बंद किया जाएगा.

अन्य राज्य जहां पर शराबबंदी है वहां पर महिलाओं के साथ हो रहे अपराध की तुलना यदि छत्तीसगढ़ में महिला अपराध से की जाए तो छत्तीसगढ़ में महिलाओं के साथ हो रहे अपराध का अनुपात बेहद ही काम है. सरकार ने काफी सकारात्मक और सतर्कता के साथ महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों को कम करने का पूरा प्रयत्न किया है. -डॉ राकेश गुप्ता, प्रवक्ता, कांग्रेस

चुनावी साल में विपक्षी पार्टियों का हमला भूपेश बघेल सरकार पर तेज हो गया है. शराबबंदी को लेकर भाजपा के बाद अब आम आदमी पार्टी भी मैदान में उतर आई है. कांग्रेस समाज को जागरूक होने के बाद ही नशा बंदी कामयाब होने की बात कह रही है. जबकि भाजपा और आप ने कांग्रेस पर जनता से किए वादे पूरे न करने का आरोप लगा रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.