रायपुर: स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में रायपुर नगर निगम को 21 वां स्थान मिलने और गार्बेज फ्री सिटी की रैंकिंग में जीरो अंक पाने के बाद अब नगर निगम अपनी रैंक सुधारने में जुट गया है. 2021 में होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर नगर निगम ने योजनाएं बनाई है. साथ ही जिन कैटेगरी में नगर निगम को कम अंक मिले हैं उसे बेहतर करने के लिए जोर दिया जा रहा है.
अपनी रैंक सुधारने के लिए नगर निगम में अधिकारियों की बैठक का दौर शुरू हो गया है. बुधवार अपर आयुक्त पुलक भट्टाचार्य ने सभी जोन के इंजीनियरों और जोन स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक ली साथ ही सभी अधिकारियों को जोन स्तर पर साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करने और मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें: स्वच्छता सर्वेक्षण 2020: इस वजह से पिछड़ा जगदलपुर
डोर टू डोर कचरा कलेक्शन पर जोर
बैठक में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के कार्य को 100 प्रतिशत करने और क्षेत्र में नियमित रूप से डोर टू डोर कलेक्शन किए जाने पर जोर दिया गया. इसके लिए मुख्यालय और जोन स्तर पर मॉनिटरिंग व्यवस्था को लेकर योजना बनाई गई है.
नालियों में कचरा और प्लास्टिक रोकने लगाई जाएगी जाली
साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने शहर के नालों और नालियों में कचरा और प्लास्टिक कचरा फेंकने पर भी कार्रवाई निर्देश दिए गए हैं. साथ ही नालियों में 500 मीटर क्षेत्र में कचरा रोकने के लिए जालिया भी लगाई जाएगी, ताकि नालियों में पानी जाम न हो.
पढ़ें: राज्य स्वच्छ भारत मिशन की प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि बढ़ी, 31 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन
महापौर स्वच्छता हेल्पलाइन पर शिकायतों का जल्द निराकरण हो
शहर के सभी वार्डों में साफ सफाई बिजली व्यवस्थाओं को लेकर और उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए 1100 और महापौर स्वच्छता हेल्पलाइन की शुरुआत की गई है साथ ही अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि समय सीमा पर समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं.