रायपुर:रायपुर नगर निगम के भाजपा पार्षदों ने निगम प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाया है. भाजपा पार्षदों का आरोप है कि निगम अधिकारियों के संरक्षण में निगम की स्वच्छता दीदियों से कांग्रेस का प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है. इसे लेकर आज भाजपा पार्षद दल ने निगम आयुक्त को शिकायत पत्र सौंपा है.
निगम में कार्यरत स्वच्छता दीदियों से कराया जा रहा कांग्रेस का प्रचार: रायपुर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने निगम प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा, "नगर निगम के सभी 70 वार्डों में गलत ढंग से स्वच्छता दीदियों से कांग्रेस पार्टी का प्रचार प्रसार किया जा रहा है. इस काम को करवाने में रायपुर नगर निगम के बड़े अधिकारियों का संरक्षण मिल रहा है. सभी निगम कर्मचारी सत्ता के इशारे पर काम कर रहे है यह गलत परम्परा है."
24 घंटे अल्टीमेटम: रायपुर नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने कहा, "हमने नगर निगम कमिश्नर को इस मामले की जांच कर इसमें संलिप्त अधिकारीयों पर करवाई की मांग की है. अगर 24 घंटे के भीतर कारवाई नहीं की गई तो हम निगम कमिश्नर के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन चल रहा है."
यह भी पढ़ें: जानिए क्यों नक्सल आतंक से बीजापुर के गांव हुए मुक्त ?
निगम आयुक्त ने कहा जांच की जाएगी: भाजपा पार्षदों की शिकायत पर निगम आयुक्त प्रभात मलिक ने जांच किये जाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि इस संबध मे जांच की जाएगी.
महापौर एजाज ढेबर ने बताया बेबुनियाद आरोप: महापौर एजाज ढेबर ने भाजपा के आरोपों को खारिज करते हुए इसे निराधार बताया. महापौर में कहा, "ऐसे कोई भी प्रचार प्रसार नही किया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी के पार्षद अपनी विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं. वे रायपुर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की बात नहीं करते. मैं सिर्फ काम के बीच में ब्रेक लगाने का कार्य करते हैं. अभी शहर में साफ सफाई की व्यवस्था बेहतर हो रही है. रात में सफाई कर्मी काम कर रहे हैं. इस दिशा में भाजपा पार्षद दल कुछ नहीं कहता."