रायपुर: रायपुर नगर निगम की सामान्य सभा में आज वित्तीय वर्ष 2023- 24 के लिए बजट पेश किया जा रहा है. वित्तीय वर्ष 2023-24 का अनुमानित बजट 1608 करोड़ 74 लाख 43 हजार रुपये है. 74 लाख 68 हजार के घाटे का अनुमान है. कुल अनुमानित आय 1607 करोड़ 99 लाख 76 हजार रुपये है. 235 करोड़ 58 लाख रुपए का राजस्व वसूली का लक्ष्य रखा गया है. पिछले साल 1475 करोड़ रुपये का बजट था.
लोकनिर्माण विभाग के लिए 128 करोड़ 66 लाख का प्रावधान रखा गया है. जिनमें बड़े नालों के निर्माण के लिए 15 करोड़, सीमेंट मार्ग निर्माण के लिए 9 करोड़, सड़क डामरीकरण के लिए 10 करोड़ 50 लाख रुपये, चौराहों के सौंदर्यीकरण के लिए 7 करोड़ 50 लाख रुपये, ट्रैफिक सुधार जागरूकता के लिए 2 करोड़, फुटपाथ और पेवर निर्माण के लिए 4 करोड़ 75 लाख रुपये रखे गए हैं.
बजट पेश करने से पहले रायपुर नगर निगम का सामान्य सभा में जमकर हंगामा हुआ. प्रधानमंत्री आवास योजना और फर्जी टेंडर जारी करने के मामले में विपक्ष ने काफी हल्ला किया. पार्षद मृत्युंजय दुबे ने फर्जी तरीके से टेंडर जारी करने का मामला उठाया. मृत्युंजय दुबे ने रावतपुरा फेस 2 में दो करोड़ के फर्जी भुगतान का मुद्दा उठाया. उन्होंने एक ही ठेकेदार को बार बार टेंडर देकर लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया है. मृत्युंजय दुबे ने कहा कि ठेकेदार को अब तक 6 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया गया है. फर्जी टेंडर मामले में पार्षद मृत्युंजय दुबे ने महापौर और नगर निगम एमआईसी पर नामजद एफआईआर करने की चेतावनी दी है. इस हंगामे की वजह से सभापति ने सामान्य सभा 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी थी.
महापौर ने ये कहा: रायपुर नगर निगम का बजट अभिभाषण मेयर एजाज ढेबर गोबर के ब्रीफकेस में लेकर पहुंचे. नगर निगम पहुंचने से पहले ढेबर आकाशवाणी स्थित काली माता मंदिर पहुंचे. वहां उन्होंने माता के दर्शन किए. महापौर ढेबर ने एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में उन्होंने कहा है कि जन के मन की बात करेंगे. एक नई शुरुआत करेंगे. सिर्फ सत्ता पाना हमारा लक्ष्य नहीं है. हम तो दिलों पे राज करेंगे. निगम के इस बजट में महिलाओं और युवाओं के लिए कई घोषणा किए जाने की उम्मीद है.