रायपुर: राजधानी रायपुर में नगर निगम लगातार राजस्व वसूली का काम कर रहा है. इसके तहत जिन बड़े संस्थानों ने संपत्ति कर नहीं चुकाया है, उनकी संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में नगर निगम जोन क्रमांक 8 के राजस्व विभाग की टीम ने वीर सावरकर नगर के बड़े बकाएदारों के नाम सार्वजनिक कर दिए हैं. बकायादारों के नाम संपत्ति स्थल पर वॉल राइटिंग कर लिखा गया है.
नगर निगम कमिश्नर के आदेशानुसार नगर निगम के सभी 10 जोनों और समस्त 70 वार्डों के सभी बड़े बकायादारों के संपत्ति स्थल पर अभियान चलाया जा रहा. इसके तहत बड़े बकायादारों के नाम, बकाया राशि, बकाया वर्ष की जानकारी सार्वजनिक की जा रही है. नगर निगम ने कहा कि तय समय सीमा तक टैक्स नहीं चुकाने वालों के खिलाफ संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी.
बकायादारों के नाम
- विनोद सुहाने, बकाया राशि 506951 रुपए.
- शांति परवायलिंग, बकाया राशि 671674 रुपए.
- प्रमोद अग्रवाल, बकाया राशि 264692 रुपए.
- सुभाष अग्रवाल, बकाया राशि 278114 रुपए.
पढ़ें: 8 लाख का टैक्स नहीं चुकाने पर निजी कॉलेज को नोटिस
निजी कॉलेज के खिलाफ की गई थी कार्रवाई
हाल ही में रायपुर नगर निगम ने एक निजी कॉलेज पर कार्रवाई करते हुए कॉलेज प्रबंधक को टैक्स चुकाने के लिए नोटिस जारी किया था. रायपुर नगर निगम ने कॉलेज को टैक्स चुकाने के लिए एक सप्ताह का समय दिया था. कॉलेज को 8 लाख 424 रुपये का भुगतान करना है. जोन क्रमांक-8 के कमिश्नर प्रवीण सिंह गहलोत ने बताया कि कॉलेज प्रबंधन ने संपत्ति कर छोड़कर नगर निगम के दूसरे बचे करों का भुगतान भी पिछले 10 सालों से नहीं किया है.