ETV Bharat / state

रायपुर सांसद सुनील सोनी ने प्रदेशवासियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं

रायपुर सांसद सुनील सोनी ने प्रदेशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी है. साथ ही सांसद ने लोगों से सावधानी बरतते हुए सभी से त्योहार मनाने की अपील की है.

Raipur MP Sunil Soni wishes Diwali
सांसद सुनील सोनी
author img

By

Published : Nov 13, 2020, 6:04 PM IST

रायपुर: इस बार की दिवाली कोविड-19 संक्रमण के बीच मनाई जा रही है. ऐसे में आज धनतेरस के दिन बाजार सजे हुए हैं और जमकर खरीदारी की जा रही है. बाजारों में खरीदी करने पहुंचे लोगों में उत्साह नजर आ रहा है. कोरोना संक्रमण के चलते लोगों को आर्थिक क्षति हुई थी. वहीं व्यापारियों को भी काफी नुकसान उठाना पड़ा था. लेकिन इसके बाद भी धनतेरस के मौके पर बाजारों में अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है.

रायपुर सांसद सुनील सोनी

इस बार के कारोबार को लेकर रायपुर सांसद सुनील सोनी से ETV भारत ने बात की. सुनील सोनी पेशे से पुश्तैनी सराफा व्यापारी हैं. बाजारों में रौनक और लोगों की भीड़ को देखकर उन्होंने कहा की कोरोना काल में भी लोगों में खरीदारी को लेकर अच्छा उत्साह देखा जा रहा है. बाजार में लोग खरीदारी करने आ रहे हैं. सभी लोग बाकायदा मास्क लगाकर बाजार आ रहे हैं.

SPECIAL: इस दिवाली दिल हुआ हिन्दुस्तानी, लोगों को भा रहे देसी प्रोडक्ट, चाइनीज वस्तुओं की मांग कम

अच्छा हो रहा व्यापार: सांसद

सांसद ने कहा कि बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जा है. वहीं व्यापारियों का भी अब अच्छा व्यापार हो रहा है. कोरोना वायरस के चलते व्यापारियों का व्यवसाय प्रभावित हुआ था, लेकिन त्योहारी सीजन में बाजार की स्थिति अब पहले से अच्छी है.

सांसद ने दी शुभकामनाएं

सांसद सुनील सोनी ने प्रदेश की जनता को दिवाली की शुभकामनाएं दी. साथ ही सांसद ने लोगों से कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर दीपावली मनाने की अपील की है. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ तमाम सावधानियां बरतते हुए त्योहार मनाने की अपील की है.

रायपुर: इस बार की दिवाली कोविड-19 संक्रमण के बीच मनाई जा रही है. ऐसे में आज धनतेरस के दिन बाजार सजे हुए हैं और जमकर खरीदारी की जा रही है. बाजारों में खरीदी करने पहुंचे लोगों में उत्साह नजर आ रहा है. कोरोना संक्रमण के चलते लोगों को आर्थिक क्षति हुई थी. वहीं व्यापारियों को भी काफी नुकसान उठाना पड़ा था. लेकिन इसके बाद भी धनतेरस के मौके पर बाजारों में अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है.

रायपुर सांसद सुनील सोनी

इस बार के कारोबार को लेकर रायपुर सांसद सुनील सोनी से ETV भारत ने बात की. सुनील सोनी पेशे से पुश्तैनी सराफा व्यापारी हैं. बाजारों में रौनक और लोगों की भीड़ को देखकर उन्होंने कहा की कोरोना काल में भी लोगों में खरीदारी को लेकर अच्छा उत्साह देखा जा रहा है. बाजार में लोग खरीदारी करने आ रहे हैं. सभी लोग बाकायदा मास्क लगाकर बाजार आ रहे हैं.

SPECIAL: इस दिवाली दिल हुआ हिन्दुस्तानी, लोगों को भा रहे देसी प्रोडक्ट, चाइनीज वस्तुओं की मांग कम

अच्छा हो रहा व्यापार: सांसद

सांसद ने कहा कि बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जा है. वहीं व्यापारियों का भी अब अच्छा व्यापार हो रहा है. कोरोना वायरस के चलते व्यापारियों का व्यवसाय प्रभावित हुआ था, लेकिन त्योहारी सीजन में बाजार की स्थिति अब पहले से अच्छी है.

सांसद ने दी शुभकामनाएं

सांसद सुनील सोनी ने प्रदेश की जनता को दिवाली की शुभकामनाएं दी. साथ ही सांसद ने लोगों से कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर दीपावली मनाने की अपील की है. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ तमाम सावधानियां बरतते हुए त्योहार मनाने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.