ETV Bharat / state

इश्क का महीना: प्रेमियों के लिए तैयार हुआ बाजार - वैलेंटाइन वीक पर रायपुर बाजार

इश्क का महीना या यूं कहें वैलेंटाइन वीक को लेकर रायपुर बाजार सज चुका है. गिफ्ट आइटम बेचने वालों को अच्छी आमदनी की उम्मीद है. प्रेमी जोड़ों के लिए बाजार में इस बार गिफ्ट के वैरायटी भी ज्यादा उपलब्ध है.

Raipur market is decorated on Valentine's Day week
वैलेंटाइन डे
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 8:23 PM IST

रायपुर: 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के लिए जाना जाता है. इससे पहले एक हफ्ते तक प्रेमी जोड़ी एक दूसरे को तोहफा देकर पूरे वीक को इंजॉय करते हैं. बीते साल कोरोना के कारण वैलेंटाइन वीक पर कुछ खास देखने को नहीं मिला. हालांकि भारत में बीते साल कोरोना का प्रभाव कम ही रहा था, लेकिन इस साल कोरोना का प्रभाव देखने को मिल रहा है. इस बीच आम जिंदगी भी धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है. जिससे व्यापारियों को उम्मीद है कि बीते साल से यह साल कुछ बेहतर होगा.

प्रेमियों के लिए तैयार हुआ बाजार

बुधवार को वैलेंटाइन डे वीक का टेडी बियर डे है. टेडी बियर विक्रेता का कहना है कि लोग आज टेडी बियर की खरीदी कर रहे हैं. अलग-अलग किस्म के कई सामान बने हुए हैं, जिसमें एनिमल बच्चों के खिलौने जैसे कई सामान टेडी बियर से बने हुए है. वैलेंटाइन डे पर भी लोग टेडी से बने उपहार देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं.

Raipur market is decorated on Valentine's Day week
वैलेंटाइन डे
Raipur market is decorated on Valentine's Day week
वैलेंटाइन डे

वैलेंटाइन डे पर प्रेमी ने भेजा खत, एक लाख की इनामी महिला नक्सली ने छोड़ दिया नक्सलवाद

केक व्यापारियों को उम्मीद
वैलेंटाइन डे पर बेकरी भी अलग-अलग वैरायटी के केक और चॉकलेट से सजी हुई है. बेकरी वालों को भी इस वैलेंटाइन डे पर अच्छी ग्राहकी की उम्मीद है. लोग अपनी-अपनी पसंद के मुताबिक केक और चॉकलेट खरीद कर वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करेंगे. वैलेंटाइन डे पर हर साल केक की बिक्री बढ़ती है. साथ ही चॉकलेट की भी बिक्री बढ़ती है. कहीं न कहीं व्यापारियों को उम्मीदे है कि वैलेंटाइन डे पर बिक्री बढ़ी है.

Raipur market is decorated on Valentine's Day week
वैलेंटाइन डे
Raipur market is decorated on Valentine's Day week
वैलेंटाइन डे
फूल व्यापारी निराश

फूल दुकानदारों के चेहरों पर मायूसी साफ देखने को मिल रही है. उनका कहना है कि वैलेंटाइन डे में लोग गुलाब और गुलाब से बने बुके की खरीदी करते हैं, लेकिन इस बार गुलाब फूल की कीमत बढ़ी है. जिसके कारण बिक्री कम हुई है. कोरोना का असर इस वैलेंटाइन पर भी पड़ा है. कहीं न कहीं व्यापारियों को उतना मुनाफा नहीं हुआ जितना हर साल होता है.

Raipur market is decorated on Valentines Day week
वैलेंटाइन डे
Raipur market is decorated on Valentine's Day week
वैलेंटाइन डे

रायपुर: 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के लिए जाना जाता है. इससे पहले एक हफ्ते तक प्रेमी जोड़ी एक दूसरे को तोहफा देकर पूरे वीक को इंजॉय करते हैं. बीते साल कोरोना के कारण वैलेंटाइन वीक पर कुछ खास देखने को नहीं मिला. हालांकि भारत में बीते साल कोरोना का प्रभाव कम ही रहा था, लेकिन इस साल कोरोना का प्रभाव देखने को मिल रहा है. इस बीच आम जिंदगी भी धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है. जिससे व्यापारियों को उम्मीद है कि बीते साल से यह साल कुछ बेहतर होगा.

प्रेमियों के लिए तैयार हुआ बाजार

बुधवार को वैलेंटाइन डे वीक का टेडी बियर डे है. टेडी बियर विक्रेता का कहना है कि लोग आज टेडी बियर की खरीदी कर रहे हैं. अलग-अलग किस्म के कई सामान बने हुए हैं, जिसमें एनिमल बच्चों के खिलौने जैसे कई सामान टेडी बियर से बने हुए है. वैलेंटाइन डे पर भी लोग टेडी से बने उपहार देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं.

Raipur market is decorated on Valentine's Day week
वैलेंटाइन डे
Raipur market is decorated on Valentine's Day week
वैलेंटाइन डे

वैलेंटाइन डे पर प्रेमी ने भेजा खत, एक लाख की इनामी महिला नक्सली ने छोड़ दिया नक्सलवाद

केक व्यापारियों को उम्मीद
वैलेंटाइन डे पर बेकरी भी अलग-अलग वैरायटी के केक और चॉकलेट से सजी हुई है. बेकरी वालों को भी इस वैलेंटाइन डे पर अच्छी ग्राहकी की उम्मीद है. लोग अपनी-अपनी पसंद के मुताबिक केक और चॉकलेट खरीद कर वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करेंगे. वैलेंटाइन डे पर हर साल केक की बिक्री बढ़ती है. साथ ही चॉकलेट की भी बिक्री बढ़ती है. कहीं न कहीं व्यापारियों को उम्मीदे है कि वैलेंटाइन डे पर बिक्री बढ़ी है.

Raipur market is decorated on Valentine's Day week
वैलेंटाइन डे
Raipur market is decorated on Valentine's Day week
वैलेंटाइन डे
फूल व्यापारी निराश

फूल दुकानदारों के चेहरों पर मायूसी साफ देखने को मिल रही है. उनका कहना है कि वैलेंटाइन डे में लोग गुलाब और गुलाब से बने बुके की खरीदी करते हैं, लेकिन इस बार गुलाब फूल की कीमत बढ़ी है. जिसके कारण बिक्री कम हुई है. कोरोना का असर इस वैलेंटाइन पर भी पड़ा है. कहीं न कहीं व्यापारियों को उतना मुनाफा नहीं हुआ जितना हर साल होता है.

Raipur market is decorated on Valentines Day week
वैलेंटाइन डे
Raipur market is decorated on Valentine's Day week
वैलेंटाइन डे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.