रायपुर: जिले में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने कट्टा से डरा धमका कर फायर कर पेट्रोल पंपों में लूट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी लंबे समय से फरारा चल रहे थे. इनपर लूट, हत्या जैसे कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट में इस्तेमाल किए गए कई हथियार बरामद किए हैं.
आरोपियों ने रायपुर के धरसीवा और बेमेतरा के पेट्रोल पंपों में लूट की घटना को अंजाम दिया है. लूट के दौरान आरोपियों ने पेट्रोल पंप पर फायर भी किया. आरोपी अपनी पहचान छुपाने के लिए अपने चेहरों पर कपड़ा बांधकर निकलते थे. घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. घटना को अंजाम देने के लिए आरोपी प्रतापगढ़ से एक मोटमसाइकल लेकर आए थे. ये आरोपी पहले तो मोटरसाइकल से घूम-घूम कर रेकी किया करते थे और बाद में घटना को अंजाम दिया करते थे.
आरोपियों के पास से कई सामान बरामद
आरोपियों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, 2 मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद कर ली है. आरोपियों के खिलाफ धरसीवा और बेमेतरा में विभिन्न धाराओं के तहत कई मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, लेकिन आरोपियों से अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.