रायपुर: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने सोमवार को 15 राष्ट्रीय प्रवक्ताओं के साथ ही 10 मीडिया पैनलिस्ट की सूची जारी की. इसमें युवाओं को तरजीह देते मिशन 2023 और 24 का खाका भी काफी हद तक खींचा गया. हाल में रायपुर में हुए राष्ट्रीय अधिवेशन में भी युवाओं को आगे रखने की बात पर जोर दिया गया था. साथ ही महिलाओं की भागीदारी को भी तय करने का संकल्प लिया गया था. इसी क्रम में रायपुर के तेजतर्रार नेता सुबोध हरितवाल को पार्टी ने वरिष्ठ राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया है.
यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जारी किया आदेश: युवा कांग्रेस की ओर से विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुए छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेता सुबोध हरितवाल की जिम्मेदारी बढ़ा दी गई है. सुबोध अब तक राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी निभा रहे थे. लेकिन अब उन्हें वरिष्ठ राष्ट्रीय प्रवक्ता का भी भार संभालना होगा. नियुक्ति को लेकर यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आदेश जारी किया है.
छत्तीसगढ़ में हाईटेक हुआ यूथ कांग्रेस का चुनाव, सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा प्रचार
बेबाकी से अपनी बात रखते हैं सुबोध: छत्तीसगढ़ के सुबोध हरितवाल के साथ ही 3 और नेताओं को वरिष्ठ राष्ट्रीय प्रवक्ता का जिम्मा सौंपा गया है. इनके अलावा 15 राष्ट्रीय प्रवक्ता और 10 मीडिया पैनालिस्ट भी बनाए गए हैं. सुबोध हरितवाल बहुत ही बेबाकी से अपनी बात रखना बखूबी जानते हैं. यंग इंडिया बोल के तहत 12 से लेकर 14 नवंबर 2022 तक नई दिल्ली में स्पर्धा का आयोजन किया गया था. इसमें शामिल राष्ट्रीय प्रवक्ताओं में से छत्तीसगढ़ के सुबोध को सर्वश्रेष्ठ टीवी प्रवक्ता के तौर पर सम्मानित किया गया था. इस श्रेणी में दो राष्ट्रीय प्रवक्ता जावेद अंसारी और शान खान भी सम्मानित किए गए थे.