रायपुर: जीएसटी कार्यालय भवन में कोरोना संक्रमित शख्स के मिलने के बाद कार्यालय को बंद कर दिया गया है. साथ ही शासन के दिशा-निर्देशों का भी सख्ती से पालन किया जा रहा है. जीएसटी ऑफिस में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भी दफ्तर संचालित किये जाने की खबर वायरल होने लगी थी, जिसपर अधिकारियों ने विज्ञाप्ति जारी इस बात को गलत बताया है.
कार्यालय की तरफ से विज्ञाप्ति जारी कर कहा गया है कि वहां पदस्थ महिला के पति कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद महिला को पहले ही क्वॉरेंटाइन किया गया था. अब पूरे कार्यालय को सील किया गया है. साथ ही दफ्तर को सैनिटाइज किया गया है. हालांकि इसके बाद से विभिन्न वित्त कार्यालयों में भी 5 अन्य कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जीएसटी कार्यालय में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के तुरंत बाद ही 20 जुलाई को इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी गई थी. जिला प्रशासन के सहयोग से GST कार्यालय की बिल्डिंग को पूरी तरह से सैनिटाइज कराया गया है.
पढ़ें : COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में मरीजों की संख्या में इजाफा, बढ़ाया जा सकता है लॉकडाउन
दिशा-निर्देशों का हो रहा सख्ती से पालन
जीएसटी कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि पहले कोरोना संक्रमित व्यक्ति की रिपोर्ट 20 जुलाई मिली. वो व्यक्ति लगभग एक सप्ताह से होम क्वॉरेंटाइन में था और कार्यालय नहीं आ रहा था. संक्रमित व्यक्ति की हिस्ट्री निकालकर 7 अन्य व्यक्तियों को कोरोना टेस्ट कराया गया. इसके बाद कार्यालय के अन्य 5 व्यक्ति संक्रमित पाए गए, जो एसिम्टमेटिक हैं. उन सभी संक्रमित व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट लाॅकडाउन अवधि में आई है. वर्तमान में पहला केस आने के बाद से ही कार्यालय पूरी तरह बंद है. कोरोना के संदर्भ में शासन की तरफ से कोरोना के जो भी दिशा-निर्देश हैं, उन दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जा रहा है.