रायपुर: केंद्रीय विद्यालय में निकली वैकेंसी और अन्य शर्तों को वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है. शैक्षणिक योग्यता को देखा जाए तो आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था या बोर्ड से दसवीं, बारहवीं, स्नातकोत्तर, बीएड, डीएड की परीक्षा में उत्तीर्ण होना जरूरी है. वहीं 1 साल का कंप्यूटर डिप्लोमा होना भी अनिवार्य शर्त है. इसके अलावा सीटीईटी की परीक्षा में भी अभ्यर्थी काे उत्तीर्ण होना चाहिए.
65 साल के लोग भी कर सकते हैं आवेदन: आयु सीमा की बात की जाए तो आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष होनी चाहिए. इसके अलावा अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के मुताबिक छूट भी दी जाएगी. महत्वपूर्ण दस्तावेज में आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज रंगीन फोटोग्राफ, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, दसवीं बारहवीं की अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र आवेदक के पास होना चाहिए. इसके अलावा विकलांग व्यक्ति को विकलांगता का प्रमाण पत्र, अनुभवी व्यक्ति को अनुभव प्रमाण पत्र भी जमा करना होगा.
कोरिया में निकली वैकेंसी फर्जी , ईटीवी भारत की पड़ताल में खुलासा
चयनित होने पर मिलेगा इतना वेतन: आवेदक को चयनित होने पर 21 हजार 250 से 27 हजार 500 तक का मासिक वेतन दिया जाएगा. आवेदन भरने के बाद परीक्षा तीन स्तर पर ली जाएगी. पहले श्रेणी में लिखित परीक्षा होगी, जिसे निकालने के बाद उन्हें कौशल परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा. फिर इसके बाद साक्षात्कार लिया जाएगा. इन सारी चयन परीक्षा में पास होने वाला आवेदक नौकरी के लिए एलिजिबल होगा.
ऑनलाइन करना होगा आवेदन: सभी पदों के लिए आवेदक को ऑनलाइन आवेदन भरना होगा. नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी को बेहतर ढंग से पढ़ना जरूरी है. इसके बाद निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र भरकर आवेदक को सभी जरूरी दस्तावेज के साथ संबंधित कार्यालय में निर्धारित तिथि पर आयोजित इंटरव्यू में शामिल होना होगा. वैकेंसी की डिटेल जानकारी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है.
1963 में की गई थी केंद्रीय विद्यालयों की शुरुआत: देश के केंद्रीय कर्मचारियों के बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए केंद्रीय विद्यालय के शुरुआत 1963 में की गई थी. इसकी शुरुआत शिक्षा प्रणाली को प्रभावी बनाने के लिए किया गया था. इसका सबसे बड़ा उद्देश्य यह था कि स्थानांतरित पदों में कार्यरत कर्मचारियों के बच्चों को सामान्य स्तर और समान पाठ्यक्रम की शिक्षा दी जा सके. देश में केंद्रीय विद्यालयों की संख्या 1225 है. इसके अलावा विदेशों में भी तीन केंद्रीय विद्यालय संचालित है. वहीं छत्तीसगढ़ के 20 जिलों में 36 केंद्रीय विद्यालय हैं.