रायपुर: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रायपुर कलेक्टर डॉ. एस. भारती दासन ने जनता के नाम संदेश जारी किया है. जिसमें कलेक्टर ने कहा है कि लोग पैनिक न हो, जिला प्रशासन नागरिकों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और सेवा के लिए 24 घंटे तत्पर है'.
कलेक्टर ने अपने संदेश में कहा कि 'कोरोना वायरस के मद्देनजर शहर में धारा 144 लगाई गई है. आम जनता की दैनिक उपयोग की जरूरतों के लिए समय भी निर्धारित कर दिया गया है. उस समय पर अतिआवश्यक सेवाओं का लाभ शहर की जनता ले सकती है. अगर जरूरत नहीं है, तो बाहर न निकलें'.