रायपुर: सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों ने रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर राजधानी रायपुर कैंडल मार्च निकाला. अभ्यर्थियों का कहना है कि सब इंस्पेक्टर भर्ती की वैकेंसी साल 2018 में निकली थी. इसके बाद अलग-अलग चरणों में उन्होंने परीक्षाएं पास की. सितंबर महीने में इंटरव्यू और रिटन एग्जाम होने के बाद भी आज तक इनका रिजल्ट घोषित नहीं किया गया है. जिसके कारण अभ्यर्थियों को मानसिक और पारिवारिक समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है.
परीक्षा परिणाम जारी नहीं होने से बढ़ी परेशानी: ईटीवी भारत की टीम ने सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों से बात की. उन्होंने बताया "साल 2018 में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा की शुरुआत हुई थी. अलग-अलग चरणों में परीक्षाएं आयोजित हुई. सितंबर 2023 में अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा और इंटरव्यू भी दिया है. बावजूद इसके आज तक 1378 परीक्षार्थी अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं."इस दौरान परीक्षा परिणाम जारी नहीं होने को लेकर अभ्यथी खासे परेशान दिखे."
जल्द रिजल्ट घोषित करने की मांग: बुधवार की शाम को राजधानी रायपुर में अलग-अलग जिले से आये सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी एकत्रित हुए. जिसके बाद रायपुर के मोती बाग चौक स्थित सुभाष स्टेडियम से शांतिपूर्ण तरीके से कैंडल मार्च निकाला, जो अंत में वापस सुभाष स्टेडियम पहुंचा. जिसके बाद सभी अभ्यर्थी अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए. सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी नई सरकार से जल्द रिजल्ट घोषित करने की मांग कर रहे हैं.