ETV Bharat / state

Raipur Air Hostess Dead Body Found: रायपुर की एयर होस्टेस का शव संदिग्ध अवस्था में मुंबई में मिला, गला काटकर हत्या की आशंका - रायपुर के एयर होस्टेस की हत्या

Raipur Air Hostess Dead Body Found रायपुर की एयर होस्टेस का शव मुंबई में उसके फ्लैट में संदिग्ध हालत में मिला है. गले में धारदार हथियार से हमला करने के निशान है. पुलिस जांच कर रही है. Raipur Crime News

Raipur Air Hostess Dead Body Found
रायपुर के एयर होस्टेस का शव मुंबई में मिला
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 4, 2023, 12:53 PM IST

Updated : Sep 4, 2023, 1:01 PM IST

रायपुर\मुंबई: रायपुर की रहने वाली 23 वर्षीय एयर होस्टेस का शव संदिग्ध अवस्था में मुंबई के मरोल इलाके में मिला है. युवती ट्रेनी एयर होस्टेस थी और हाल ही में उसका चयन हुआ था. पवई पुलिस स्टेशन इसकी जांच कर रही है. पवई पुलिस के मुताबिक 23 साल की एक लड़की का शव मरोल इलाके में उसके फ्लैट में मिला. मृत एयर होस्टेस थी. उसका नाम रूपल ओग्रे है जो रायपुर की रहने वाली है.

कैसे हुआ खुलासा: रूपल ओग्रे के मां बाप ने उसके मोबाइल पर कॉल किया. बार बार घंटी जाने के बाद भी फोन नहीं उठाने पर उन्होंने उसकी सहेली को फोन किया. इसके बाद रूपल की दोस्त उसके फ्लैट पर गई. घंटी बजाने के बाद भी दरवाजा नहीं खोलने पर आसपास के लोगों ने मिलकर दरवाजा तोड़ा. अंदर रूपल की लाश पड़ी हुई थी. इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

Son Murdered Father In Korba: कलेजे के टुकड़े ने ली पिता की जान, बाप की इस हरकत से था परेशान
Murder In Gaurela Pendra Marwahi: गौरेला पेंड्रा मरवाही में पूत बना कपूत, शराब पीने से रोकने पर मां की ले ली जान

सीसीटीवी और फोन रिकॉर्ड खंगाल रही पुलिस: पुलिस उपायुक्त दत्ता नलवडे ने बताया कि पवई में मारवाह रोड पर एनजी हाउसिंग सोसायटी में 23 साल की लड़की का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है. जांच शुरू कर दी गई है. सीसीटीवी फुटेज और मृत लड़की के फोन की जांच की जा रही है. इस मामले में हत्या का मामला दर्ज किया गया है और आरोपियों को पकड़ने के लिए चार टीमें गठित की गई हैं.

रायपुर\मुंबई: रायपुर की रहने वाली 23 वर्षीय एयर होस्टेस का शव संदिग्ध अवस्था में मुंबई के मरोल इलाके में मिला है. युवती ट्रेनी एयर होस्टेस थी और हाल ही में उसका चयन हुआ था. पवई पुलिस स्टेशन इसकी जांच कर रही है. पवई पुलिस के मुताबिक 23 साल की एक लड़की का शव मरोल इलाके में उसके फ्लैट में मिला. मृत एयर होस्टेस थी. उसका नाम रूपल ओग्रे है जो रायपुर की रहने वाली है.

कैसे हुआ खुलासा: रूपल ओग्रे के मां बाप ने उसके मोबाइल पर कॉल किया. बार बार घंटी जाने के बाद भी फोन नहीं उठाने पर उन्होंने उसकी सहेली को फोन किया. इसके बाद रूपल की दोस्त उसके फ्लैट पर गई. घंटी बजाने के बाद भी दरवाजा नहीं खोलने पर आसपास के लोगों ने मिलकर दरवाजा तोड़ा. अंदर रूपल की लाश पड़ी हुई थी. इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

Son Murdered Father In Korba: कलेजे के टुकड़े ने ली पिता की जान, बाप की इस हरकत से था परेशान
Murder In Gaurela Pendra Marwahi: गौरेला पेंड्रा मरवाही में पूत बना कपूत, शराब पीने से रोकने पर मां की ले ली जान

सीसीटीवी और फोन रिकॉर्ड खंगाल रही पुलिस: पुलिस उपायुक्त दत्ता नलवडे ने बताया कि पवई में मारवाह रोड पर एनजी हाउसिंग सोसायटी में 23 साल की लड़की का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है. जांच शुरू कर दी गई है. सीसीटीवी फुटेज और मृत लड़की के फोन की जांच की जा रही है. इस मामले में हत्या का मामला दर्ज किया गया है और आरोपियों को पकड़ने के लिए चार टीमें गठित की गई हैं.

Last Updated : Sep 4, 2023, 1:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.