रायपुर: कोरोना वायरस को लेकर पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी है. वहीं रेल मंडल भी लगातार यात्रियों को कोरोना वायरस को लेकर चेतावनी दे रहा है. रेल मंडल ने ऐतिहात बरतते हुए सभी AC कोच में से पर्दे, बेडशीट और ब्लैंकेट हटा दिए है.रेल मंडल ने सभी यात्रियों को मैसेज के जरिए ब्लैंकेट घर से लाने का निवेदन किया है. दुर्ग और रायपुर से चलने वाली सभी ट्रेनों के पर्दे और ब्लैंकेट 15 मार्च से हटा दिया गया है.
रायपुर DCM विपिन वैष्णव ने बताया गया कि 'कोरोना वायरस को रोकने के लिए रेल मंडल अलर्ट पर है. इसके लिए लगातार यात्रियों को कोरोना वायरस के बारे में सूचित कर रहे हैं. साथ ही उन्हें मास्क पहनने की भी नसीहत दे रहा है. रायपुर रेल मंडल ने यात्रियों के साथ रेल मंडल के कर्मचारियों को भी मास्क दिए हैं, जिससे कोरोना का खतरा कम हो सके.बता दें छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के एक भी केस नहीं सामने आए हैं.