ETV Bharat / state

कोरोना के बचाव :रेलवे ने सभी AC कोच से हटाए पर्दे और ब्लैंकेट - Railways removed blankets

रायपुर और दुर्ग से चलने वाली सभी ट्रेनों से पर्दे और ब्लैंकेट हटाए गए हैं. रेलवे ने कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए सभी यात्रियों और कर्मचारियों को मास्क वितरित किए हैं.

railways removed curtains and blankets from all ac coaches
रायपुर रेलवे
author img

By

Published : Mar 17, 2020, 3:04 PM IST

रायपुर: कोरोना वायरस को लेकर पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी है. वहीं रेल मंडल भी लगातार यात्रियों को कोरोना वायरस को लेकर चेतावनी दे रहा है. रेल मंडल ने ऐतिहात बरतते हुए सभी AC कोच में से पर्दे, बेडशीट और ब्लैंकेट हटा दिए है.रेल मंडल ने सभी यात्रियों को मैसेज के जरिए ब्लैंकेट घर से लाने का निवेदन किया है. दुर्ग और रायपुर से चलने वाली सभी ट्रेनों के पर्दे और ब्लैंकेट 15 मार्च से हटा दिया गया है.

रेल यात्रियों को बांटे जा रहे मास्क

रायपुर DCM विपिन वैष्णव ने बताया गया कि 'कोरोना वायरस को रोकने के लिए रेल मंडल अलर्ट पर है. इसके लिए लगातार यात्रियों को कोरोना वायरस के बारे में सूचित कर रहे हैं. साथ ही उन्हें मास्क पहनने की भी नसीहत दे रहा है. रायपुर रेल मंडल ने यात्रियों के साथ रेल मंडल के कर्मचारियों को भी मास्क दिए हैं, जिससे कोरोना का खतरा कम हो सके.बता दें छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के एक भी केस नहीं सामने आए हैं.

रायपुर: कोरोना वायरस को लेकर पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी है. वहीं रेल मंडल भी लगातार यात्रियों को कोरोना वायरस को लेकर चेतावनी दे रहा है. रेल मंडल ने ऐतिहात बरतते हुए सभी AC कोच में से पर्दे, बेडशीट और ब्लैंकेट हटा दिए है.रेल मंडल ने सभी यात्रियों को मैसेज के जरिए ब्लैंकेट घर से लाने का निवेदन किया है. दुर्ग और रायपुर से चलने वाली सभी ट्रेनों के पर्दे और ब्लैंकेट 15 मार्च से हटा दिया गया है.

रेल यात्रियों को बांटे जा रहे मास्क

रायपुर DCM विपिन वैष्णव ने बताया गया कि 'कोरोना वायरस को रोकने के लिए रेल मंडल अलर्ट पर है. इसके लिए लगातार यात्रियों को कोरोना वायरस के बारे में सूचित कर रहे हैं. साथ ही उन्हें मास्क पहनने की भी नसीहत दे रहा है. रायपुर रेल मंडल ने यात्रियों के साथ रेल मंडल के कर्मचारियों को भी मास्क दिए हैं, जिससे कोरोना का खतरा कम हो सके.बता दें छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के एक भी केस नहीं सामने आए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.