ETV Bharat / state

रायपुर: 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया रेलवे का अधिकारी

रेलवे अधिकारी को ACB की टीम ने 10 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा है.

author img

By

Published : Feb 27, 2020, 7:32 PM IST

Updated : Feb 27, 2020, 7:52 PM IST

Railway officer caught red handed taking bribe in bhilai
रेलवे अधिकारी गिरफ्तार

रायपुर: रेलवे स्टेशन भिलाई का ऑफिस सुपरीटेंडेंट एस भट्टाचार्य रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है. अधिकारी को एसीबी की टीम ने दफ्तर में घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपी ने ट्रैक मैन से टीए बिल स्वीकार करने और ट्रांसफर न करने के एवज में रिश्वत मांगी थी. इसके बाद पीड़ित ने एसीबी को इसकी शिकायत की थी.

रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया रेलवे अधिकारी

पीड़ित की शिकायत के आधार पर एसीबी ने जाल बिछाया और अफसर के पीछे टीम लगा दी. इसी टीम ने उन्हें पकड़ा है. एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार हफ्ते भर पहले पीड़ित सुरेंद्र ने एसीबी को इस संबंध में शिकायत की थी. पीड़ित सुरेंद्र सीनियर सुपरीटेंडेंट इंजीनियर ट्रैक मैन के पद पर कार्यरत हैं.

रिपोर्ट के अनुसार होगी कार्रवाई

रायपुर डीसीएम विपिन वैष्णव ने बताया कि 'भिलाई के ऑफिस में ऑफिस सुपरीटेंडेंट एस भट्टाचार्य को एसीबी ने दस हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है. जिसे प्रभार से सस्पेंड कर दिया गया है. एसीबी जांच कर रही है. इसके बाद रायपुर रेल मंडल को रिपोर्ट दिया जाएगा. रिपोर्ट के अनुसार एस भट्टाचार्य पर कार्रवाई की जाएगी.'

रायपुर: रेलवे स्टेशन भिलाई का ऑफिस सुपरीटेंडेंट एस भट्टाचार्य रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है. अधिकारी को एसीबी की टीम ने दफ्तर में घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपी ने ट्रैक मैन से टीए बिल स्वीकार करने और ट्रांसफर न करने के एवज में रिश्वत मांगी थी. इसके बाद पीड़ित ने एसीबी को इसकी शिकायत की थी.

रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया रेलवे अधिकारी

पीड़ित की शिकायत के आधार पर एसीबी ने जाल बिछाया और अफसर के पीछे टीम लगा दी. इसी टीम ने उन्हें पकड़ा है. एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार हफ्ते भर पहले पीड़ित सुरेंद्र ने एसीबी को इस संबंध में शिकायत की थी. पीड़ित सुरेंद्र सीनियर सुपरीटेंडेंट इंजीनियर ट्रैक मैन के पद पर कार्यरत हैं.

रिपोर्ट के अनुसार होगी कार्रवाई

रायपुर डीसीएम विपिन वैष्णव ने बताया कि 'भिलाई के ऑफिस में ऑफिस सुपरीटेंडेंट एस भट्टाचार्य को एसीबी ने दस हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है. जिसे प्रभार से सस्पेंड कर दिया गया है. एसीबी जांच कर रही है. इसके बाद रायपुर रेल मंडल को रिपोर्ट दिया जाएगा. रिपोर्ट के अनुसार एस भट्टाचार्य पर कार्रवाई की जाएगी.'

Last Updated : Feb 27, 2020, 7:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.