रायपुर: राजधानी में भी कोरोना का एक मरीज मिला है, मरीज का इलाज एम्स में चल रहा है, कोरोना से निपटने के लिए लगातार प्रशासन भी लोगों को हिदायत दे रहा है कि लोग घर में रहें.
वहीं रेलवे स्टेशन में भी हेल्पिंग डेस्क लगाकर कोरोना की प्राइमरी जांच की जा रही है और अब रेलवे प्रशासन भी रेलवे कर्मचारियों को फेस मास्क दे रहा है, जिसे पहनकर रेलवे कर्मचारी स्टेशन पर काम करते नजर आ रहें हैं.
रेलवे प्रशासन कर रहा है लोगों को जागरूक
स्टेशन डायरेक्टर बी.वी.टी राव ने बताया कि पूरे विश्व में कोरोना वायरस फैली हुई है और इसे रेल प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. लिहाजा रेलवे अपने कर्मचारियों को जागरूक करने के लिए मास्क बांट रहा है. साथ ही स्टेशन की साफ-सफाई भी की जा रही है.