रायपुर: कोरोना और लॉकडाउन का असर रेलवे में भी दिखाई दे रहा है. पिछले डेढ़ महीने से लॉकडाउन और कोरोना का कारण ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में भारी कमी देखी जा रही है. इसे देखते हुए रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने कोरोना की रोकथाम के लिए रायगढ़ जिले के अंतर्गत आने वाले. झाराडीह , रॉबर्टसन , भूपेंद्रपुर , किरोड़ीमल नगर ,जामगा और कोतरलिया स्टेशन पर ट्रेनों के स्टॉपेडज को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया है.
इन जगहों पर नहीं रुकेंगी ये ट्रेनें
झाराडीह , रॉबर्टसन , भूपेंद्रपुर एव किरोड़ीमल नगर स्टेशन में नही ठहरने वाली ट्रेनें
- 08736 बिलासपुर रायगढ़ मेमू स्पेशल 20 मई से 19 जून 2021 तक इन स्टेशनों पर नहीं रुकेगी
- 08735 रायगढ़ बिलासपुर मेमू स्पेशल 21 मई से 20 जून 1 तक इन स्टेशनों पर नहीं रुकेगी
- 08738 बिलासपुर रायगढ़ मेमू स्पेशल 20 मई से 19 जून तक इन स्टेशनों पर नहीं रुकेगी
- 08737 रायगढ़ बिलासपुर मेमू स्पेशल 20 मई से 19 जून तक इन स्टेशनों पर नहीं रुकेगी
Cyclone Tauktae: मुंबई से छत्तीसगढ़ आने वाली कई ट्रेनें रद्द
झाराडीह , रॉबर्टसन , भूपेंद्रपुर , किरोड़ीमल नगर , जामगा और कोतरलिया स्टेशन में नहीं ठहरने वाली ट्रेनें
- 08264 बिलासपुर टिटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल 21 मई से 20 जून तक इन स्टेशन पर नहीं रुकेगी
- 08863 टिटलागढ़ बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल 22 मई से 21 जून तक इन स्टेशन पर नहीं रुकेगी
- 08861 गोंदिया झाड़सुगुड़ा मेमू स्पेशल 21 मई से 20 जून 2021 तक इन स्टेशन परनहीं रुकेगी
- 08862 झाड़सुगुड़ा गोंदिया मेमू स्पेशल 22 मई से 21 जून तक इन स्टेशन पर नहीं रुकेगी