रायगढ़: जिले के कोतरा रोड में एसबीआई के कई एटीएम में क्लोनिंग करके लोगों के एकाउंट से लाखों रुपए उड़ाने वाले गिरोह के एक आरोपी को बिहार के गया जिले से पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
दरअसल, आरोपी सुधांशु कुमार अपने 3 साथियों के साथ मिलकर जिले के कई ATM से लोगों के पैसे क्लोनिंग जरिए पैसे निकाल लिए थे. इसमें सबसे ज्यादा कोतरा रोड के लोगों के पैसे निकाले गए थे.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने पहले तो CCTV से आरोपी की पहचान की और अंतर्राज्यीय कार्रवाई करते हुए बिहार से उसे गिरफ्तार किया है. फिलहाल 3 साथी आरोपी मामले में अब तक फरार हैं.
पढ़ें : धान खरीदी को लेकर बीजेपी ने किया सरकार के खिलाफ आंदोलन का एलान
पढ़ा लिखा है आरोपी
आरोपी सुधांशु कुमार चेन्नई के यूनिवर्सिटी से B.Tech किया है. शॉर्टकट से पैसा कमाने के चक्कर में अपने साथियों के साथ मिलकर एटीएम क्लोनिंग करके लोगों के खातों से पैसा लूटने लगा. आरोपी के गांव के अन्य युवा भी ऐसे वारदातों में शामिल हैं.