रायगढ़: विश्वव्यापी महामारी घोषित कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए देशभर में लॉकडाउन घोषित किया गया है. लॉकडाउन के दौरान कई तरह की तस्वीरें सामने आई हैं. कहीं लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों पर पुलिस डंडे चला रही है, तो कहीं स्वास्थ्यकर्मियों पर विरोधी पथराव करते नजर आए हैं, लेकिन इन सबके बीच रायगढ़ पुलिस और स्थानीय प्रशासन का मानवीय चेहरा सामने आया है. यहां कलेक्टर यशवंत कुमार और एसपी संतोष सिंह निःशक्त और असहाय लोगों की मदद कर रहे हैं और उनके घरों तक राशन पहुंचा रहे हैं, ताकि लोग लॉकडाउन की वजह से भूखे न रहें.
दरअसल, लॉकडाउन की वजह से गरीब और दिहाड़ी मजदूर परिवार के सामने राशन की कमी एक बड़ी समस्या बन गई है, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन प्रतिदिन 3000 से 3200 परिवारों को 14 दिनों के लिए सूखा राशन दे रहा है.
कलेक्टर और एसपी गरीबों की कर रहे मदद
रायगढ़ कलेक्टर यशवंत कुमार का कहना है कि ऐसे परिवारों की मदद की जा रही है, जो मजदूरी करके अपना पेट भरते थे. लॉकडाउन की वजह से उनका काम प्रभावित हो गया है, इस वजह से गरीबों के घर एक टाइम का भी खाना बनाने का राशन नहीं है. इसलिए पुलिस-प्रशासन ऐसे लोगों की मदद में जुटा है, ताकि गरीब तबके के लोग भूखे पेट नहीं रहें.