रायपुर : रायपुर और बिलासपुर में 8 से 10 बड़े कारोबारियों के दफ्तर और घरों में आयकर विभाग ने छापा मारा है. आयकर विभाग की टीम में जबलपुर, भोपाल, और इंदौर के अधिकारी शामिल हैं.
![raid of Income tax department in raipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5189272_income2.jpg)
टीम ने पंकज इस्पात, केडिया स्टील, राधेमणि कुंज, तिरुपति स्टील और अन्य बड़े कारोबारियों के ठिकानों में कार्रवाई की है. इन जगहों पर आयकर टीम कार्रवाई अभी भी जारी है.
![raid of Income tax department in raipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5189272_income3.jpg)
कोलकाता से जुड़े तार
बताया जा रहा है कि 'बोगस बिलिंग और बोगस कंपनी बनाकर 500 करोड़ से ज्यादा की हेराफेरी की आशंका है. इन कारोबारियों पर कोलकाता में कंपनी बनाकर करोड़ों के वित्तीय हेरफेर की बात सामने आ रही है. साल 2017 से आयकर विभाग की नजर इन कारोबारी समूह पर थी'.
![raid of Income tax department in raipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5189272_income1.jpg)