रायपुर: राजधानी रायपुर, बिलासपुर और भिलाई में आयकर विभाग की छापेमारी जारी है. रायपुर महापौर एजाज ढेबर, उनके भाई अनवर ढेबर, पूर्व रेरा चेयरमैन विवेक ढांढ, आईपीएस अधिकारी अनिल टुटेजा की पत्नी मीनाक्षी टुटेजा, डॉ ए फरिश्ता और शराब कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई जारी है.
सूत्रों की मुताबिक दुर्ग की छापेमारी में एक करोड़ रुपए से ज्यादा कैश मिले हैं. कुछ ठिकानों से फर्जी कंपनियों, अचल संपत्ति के दस्तावेज भी मिले हैं. इस कार्रवाई का कारण पॉलिटिकल फंडिंग को माना जा रहा है.
6 महीनों से चल रही थी तैयारी
बता दें कि छापेमार की तैयारी पिछले 6 महीनों से चल रही थी. आयकर विभाग के अधिकारी गोपनीय तरीके से सारे दस्तावेज जुटा रहे थे. राज्य के इतिहास में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर छापेमारी करने के लिए दिल्ली से आयकर विभाग की टीम पहुंची है. रायपुर छापेमारी में स्थानीय पुलिस बल को भी रखा गया है. इस कार्रवाई में केंद्रीय एजेंसियों के शामिल होने की जानकारी है.