रायपुर: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शनिवार को एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में राहुल गांधी खेत में धान काटते हुए और किसानों से बातचीत करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान सीएम बघेल भी राहुल गांधी के साथ नजर आए. दरअसल, ये वीडियो 29 अक्टूबर का है, जब राहुल दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर थे. इस दौरान राहुल ने किसानों के साथ धान कटाई की तस्वीरें शेयर की थी. वहीं, शनिवार को इसका वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर राहुल गांधी ने शेयर किया है.
-
छत्तीसगढ़ के किसान भाइयों से सीखी धान की कटाई और जाना कैसी चल रही उनकी कमाई!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
✅ फिर से होगी कर्ज़ माफी
✅ 20 क्विंटल/एकड़ धान खरीदेंगे
✅ कृषि मज़दूरों को ₹7,000 से बढ़ाकर ₹10,000 प्रतिवर्ष
उनको हमारी गारंटी है!
पूरा वीडियो मेरे यूट्यूब चैनल पर:https://t.co/xZiW1cPDrY pic.twitter.com/uOewLRJfqQ
">छत्तीसगढ़ के किसान भाइयों से सीखी धान की कटाई और जाना कैसी चल रही उनकी कमाई!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 4, 2023
✅ फिर से होगी कर्ज़ माफी
✅ 20 क्विंटल/एकड़ धान खरीदेंगे
✅ कृषि मज़दूरों को ₹7,000 से बढ़ाकर ₹10,000 प्रतिवर्ष
उनको हमारी गारंटी है!
पूरा वीडियो मेरे यूट्यूब चैनल पर:https://t.co/xZiW1cPDrY pic.twitter.com/uOewLRJfqQछत्तीसगढ़ के किसान भाइयों से सीखी धान की कटाई और जाना कैसी चल रही उनकी कमाई!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 4, 2023
✅ फिर से होगी कर्ज़ माफी
✅ 20 क्विंटल/एकड़ धान खरीदेंगे
✅ कृषि मज़दूरों को ₹7,000 से बढ़ाकर ₹10,000 प्रतिवर्ष
उनको हमारी गारंटी है!
पूरा वीडियो मेरे यूट्यूब चैनल पर:https://t.co/xZiW1cPDrY pic.twitter.com/uOewLRJfqQ
राहुल ने शेयर किया वीडियो: राहुल गांधी ने शनिवार को अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, "छत्तीसगढ़ के किसान भाइयों से सीखी धान की कटाई और जाना कैसी चल रही उनकी कमाई! फिर से होगी कर्ज़ माफी, 20 क्विंटल/एकड़ धान खरीदेंगे, कृषि मज़दूरों को ₹7,000 से बढ़ाकर ₹10,000 प्रतिवर्ष,उनको हमारी गारंटी है!" राहुल गांधी ने वीडियो शेयर करते हुए छत्तीसगढ़ में किसानों के लिए ऋण माफी, प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी और उनकी पार्टी की वापसी पर खेतिहर मजदूरों के लिए वेतन 7,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये प्रति वर्ष करने की गारंटी दी.
धान कटाई के समय सीएम बघेल और सिंहदेव भी थे मौजूद: बता दें कि राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के कठिया गांव में धान किसानों और खेतिहर मजदूरों के साथ अपनी हालिया बातचीत का एक वीडियो शेयर किया. ये वीडियो पिछले रविवार का है. उन्होंने रायपुर के पास के गांव में कुछ किसानों को धान की कटाई में मदद की थी और कहा था कि छत्तीसगढ़ में उनकी पार्टी की सरकार का किसान समर्थक "मॉडल" पूरे भारत में दोहराया जाएगा. इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव भी थे.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को अपने यूट्यूब पेज पर किसानों के साथ अपनी बातचीत का वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में वो किसानों से बातचीत करते नजर आ रहे हैं. वहीं, अब तक बीजेपी की ओर से इस वीडियो को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में चुनाव होना है. चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. पहले चरण का मतदान मंगलवार 7 नवंबर को है. वहीं, दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को हैं. 3 दिसंबर को मतगणना होनी है.