ETV Bharat / state

बठेना हत्याकांड: छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने भूपेश सरकार पर बोला हल्ला

बठेना हत्याकांड के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने पूरे छत्तीसगढ़ में सीएम का पुतला दहन किया है. बीजेपी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से केस में निष्पक्ष जांच की मांग की है.बीजापुर, नारायणपुर, कोरिया, जशपुर से लेकर रायपुर, बिलासपुर, धमतरी, भिलाई दुर्ग, राजनांदगांव तक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया.

PROTEST OF BJP IN CHHATTISGARH
भूपेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 3:48 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र पाटन के बठेना गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों की संदेहास्पद मृत्यु के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश भर में सीएम का पुतला दहन किया है. भाजपा का कहना है कि ये मृत्यु नहीं बल्कि सामूहिक हत्या के आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता है. प्रदेश सरकार के खिलाफ भाजपा ने प्रदेश के सभी मंडलों में विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन किया है.

बीजेपी ने आरोप लगाये हैं कि कांग्रेस सरकार में लगातार बढ़ रहे अपराध के चलते पूरे राज्य में अराजकता का माहौल है. स्वयं मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में 3 महीने पहले खुड़मुड़ा गांव में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या कर दी गई थी. वर्तमान में एक ही परिवार के 5 लोगों की संदिग्ध मृत्यु इस बात को बल देता है कि राज्य शासन के नाकामी के कारण अपराधी निर्भय होकर अपराध को अंजाम दे रहे हैं.

बठेना कांड: बीजेपी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघले से की निष्पक्ष जांच की मांग

बठेना कांड में पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के आव्हान पर आज प्रदेश के सैकड़ों मंडलों में विरोध प्रदर्शन किया गया. बीजापुर, नारायणपुर, कोरिया, जशपुर से लेकर रायपुर, बिलासपुर, धमतरी, भिलाई दुर्ग, राजनांदगांव तक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन किया गया. बीजेपी ने निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की. साथ ही पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की भी मांग बीजेपी ने की.

'अन्याय के खिलाफ हमारा आंदोलन जारी रहेगा'

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि राज्य सरकार के प्रति पूरे प्रदेश में आक्रोश है. यह सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह से असफल है. बठेना की घटना की जितनी निंदा की जाए वह कम है. उन्होंने कहा कि बठेना मामले की उच्चस्तरीय जांच हो, ताकी पीड़ित पक्ष को न्याय मिल सके.

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र पाटन के बठेना गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों की संदेहास्पद मृत्यु के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश भर में सीएम का पुतला दहन किया है. भाजपा का कहना है कि ये मृत्यु नहीं बल्कि सामूहिक हत्या के आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता है. प्रदेश सरकार के खिलाफ भाजपा ने प्रदेश के सभी मंडलों में विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन किया है.

बीजेपी ने आरोप लगाये हैं कि कांग्रेस सरकार में लगातार बढ़ रहे अपराध के चलते पूरे राज्य में अराजकता का माहौल है. स्वयं मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में 3 महीने पहले खुड़मुड़ा गांव में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या कर दी गई थी. वर्तमान में एक ही परिवार के 5 लोगों की संदिग्ध मृत्यु इस बात को बल देता है कि राज्य शासन के नाकामी के कारण अपराधी निर्भय होकर अपराध को अंजाम दे रहे हैं.

बठेना कांड: बीजेपी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघले से की निष्पक्ष जांच की मांग

बठेना कांड में पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के आव्हान पर आज प्रदेश के सैकड़ों मंडलों में विरोध प्रदर्शन किया गया. बीजापुर, नारायणपुर, कोरिया, जशपुर से लेकर रायपुर, बिलासपुर, धमतरी, भिलाई दुर्ग, राजनांदगांव तक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन किया गया. बीजेपी ने निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की. साथ ही पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की भी मांग बीजेपी ने की.

'अन्याय के खिलाफ हमारा आंदोलन जारी रहेगा'

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि राज्य सरकार के प्रति पूरे प्रदेश में आक्रोश है. यह सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह से असफल है. बठेना की घटना की जितनी निंदा की जाए वह कम है. उन्होंने कहा कि बठेना मामले की उच्चस्तरीय जांच हो, ताकी पीड़ित पक्ष को न्याय मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.