रायपुर : सामान्य वर्ग हित सुरक्षा आंदोलन मंच ने राजधानी सहित प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में आरक्षण के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने सरकार द्वारा आरक्षण को लेकर लिए गए फैसले के खिलाफ आक्रोश जताते हुए झाड़ू लगाकर प्रतीकात्मक विरोध किया.
सामान्य वर्ग के लोगों ने जय स्तंभ चौक की प्रतिमाओं की साफ-सफाई की और चित्रों पर माल्यार्पण कर सफाई अभियान की शुरुआत की. प्रदर्शन के दौरान सैकड़ों लोगों ने सफाई कर अपना विरोध दर्ज कराया.
पढ़ें :रायपुर : पुलिस का 'ऑपरेशन थंडर', बदमाशों की ली परेड
सामान्य वर्ग हित सुरक्षा आंदोलन मंच ने कहा कि, 'छत्तीसगढ़ सरकार आरक्षण की राजनीति करके लोगों को बांट रही है. महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ सफाई कर यह संदेश दिया गया है कि महापुरुषों के आदर्शों पर सरकार चले और जात-पात का भेदभाव खत्म करे. सशक्त और सुदृढ़ राज्य का निर्माण करे. प्रतिभाओं का सम्मान करे, सभी को समान अधिकार दे'.
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि 'आरक्षण को लेकर लिए गए फैसले पर सरकार पुनर्विचार करे और इसे वापस ले'. मंच ने मांग की है कि सरकार उनकी मांगों को नहीं सुनती है और छत्तीसगढ़ के सभी लोगों को समानता का अधिकार नहीं देती है तो आंदोलन और उग्र होगा.