रायपुर : हिट एंड रन एक्ट के खिलाफ लेकर बस और ट्रक ड्राइवर एकजुट होकर सड़क पर उतरे हैं. जिसका सीधा असर आम जनजीवन पर देखने को मिल रहा है. ट्रक और बस ड्राइवर्स की हड़ताल के कारण पेट्रोल डीजल समेत रोजमर्रा इस्तेमाल होने वाली चीजों पर भी असर पड़ने लगा है.एसोसिएशन ने 3 जनवरी तक हड़ताल करने का ऐलान किया है.लेकिन यदि ये हड़ताल आगे बढ़ी तो जनता का बेहाल होना तय है.
सब्जियों के दाम हुए दोगुने : रायपुर के शास्त्री बाजार सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने आए कुछ ग्राहकों से ईटीवी भारत की टीम ने बात की तो उन्होंने बताया कि सब्जियों के नाम लगभग दोगुने हो गए हैं. अगर इसी तरह के हालात कुछ दिनों तक और बने रहे तो सब्जियों का आना भी मार्केट में बंद हो जाएगा. राजधानी थोक सब्जी मंडी के अध्यक्ष टी श्रीनिवास रेड्डी ने बताया कि ट्रक ड्राइवर की हड़ताल का सीधा असर थोक और चिल्लर सब्जी मार्केट पर पड़ा है. उन्होंने बताया कि 70% सब्जी दूसरे राज्यों से सप्लाई होती है. 30% सब्जी स्थानीय स्तर पर मार्केट में उपलब्ध है.
''रायपुर में राजस्थान गुजरात महाराष्ट्र मध्य प्रदेश और कर्नाटक जैसे राज्यों से सब्जी की सप्लाई होती है. लेकिन बीते दो दिनों से ट्रक ड्राइवर की हड़ताल की वजह से इसकी आपूर्ति पर असर पड़ा है. हड़ताल के पहले तक प्रदेश की मंडी में रोजाना 50 से 60 ट्रक सब्जियों की आवक होती थी, लेकिन यह आवक घटकर 5 से 7 ट्रक हो गई है." टी श्रीनिवास रेड्डी,अध्यक्ष,सब्जी मंडी
राशन का सामान भी होगा महंगा : इसके साथ ही राशन की दुकान में भी राशन के समान महंगे होने के साथ ही रोजमर्रा के सामान की भी आपूर्ति कम हो जाएगी. जिसका सीधा असर आम जनता पर पड़ेगा. सरकार के नए कानून हिट एंड रन को लेकर बनाए गए नियम से बस और ट्रक ड्राइवरो में काफी आक्रोश और गुस्सा है. ड्राइवरों की इस हड़ताल का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है.
आपको बता दें कि 1 जनवरी 2024 को सरकार का नया व्हिकल एक्ट लागू हो गया है.जिसके विरोध में ड्राइवर्स हड़ताल पर चले गए हैं.जिसके कारण ट्रांसपोर्ट के साथ-साथ यात्री बसों के पहिए थम गए हैं. पेट्रोल डीजल की किल्लत पहले से ही रायपुर में है.वहीं अब सब्जी और राशन के भी दाम बढ़ने लगे हैं.