ETV Bharat / state

BJP Mahila Morcha :एर्राबोर पोटाकेबिन रेप केस का विरोध, बीजेपी महिला मोर्चा ने घेरा गृहमंत्री का निवास

BJP Mahila Morcha सुकमा के एर्राबोर पोटाकेबिन में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म को लेकर बीजेपी महिला मोर्चा ने प्रदर्शन किया.महिला मोर्चा के सदस्यों ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के बंगले का घेराव करके सीएम भूपेश बघेल का इस्तीफा मांगा.

author img

By

Published : Jul 28, 2023, 11:05 PM IST

BJP Mahila Morcha
एर्राबोर पोटाकेबिन रेप केस का विरोध
एर्राबोर पोटाकेबिन रेप केस का विरोध

रायपुर : सुकमा के एर्राबोर पोटाकेबिन रेप केस का आरोपी भले ही जेल की सलाखों के पीछे जा चुका हो.लेकिन इस मामले में बीजेपी शांत नहीं हो रही. रायपुर में बीजेपी महिला मोर्चा ने पोटाकेबिन में हुए रेपकांड को लेकर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के बंगले का घेराव किया. महिला मोर्चा के सदस्य और कार्यकर्ता रैली की शक्ल में गृहमंत्री आवास की ओर निकले. इस दौरान महिला कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोकने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस और महिला कार्यकर्ताओं के बीच झूमाझटकी हुई.

सरकार के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी : महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने पोटाकेबिन में छात्रा से दुष्कर्म के मामले को जमकर नारेबाजी की. इस दौरान कुछ महिला कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग क्रॉस करके गृहमंत्री के निवास में घुसने की कोशिश की.लेकिन पुलिस ने सभी महिलाओं को रोक दिया. भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत ने इस घटना के लिए सरकार को जिम्मेदार मानते हुए आरोप लगाएं.

आज प्रदेश में बेटियां और महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. सुकमा जिले से आबकारी मंत्री कवासी लखमा है. उनके क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं हो रही हैं.भारतीय जनता पार्टी की जांच समिति पोटाकेबिन में जाकर पीड़िता से मुलाकात की है. भाजपा के कहने पर वहां की अधीक्षिका के खिलाफ एसपी ने शिकायत दर्ज की.पुलिस ने तीन संदिग्धों को पकड़ा था. लेकिन कोई कार्यवाई नहीं की थी. आज जानकारी मिल रही है कि एक अपराधी को पकड़ा गया है. -शालिनी राजपूत, प्रदेशाध्यक्ष, बीजेपी महिला मोर्चा


छत्तीसगढ़ में महिलाएं नहीं हैं सुरक्षित : शालिनी राजपूत की माने तो छत्तीसगढ़ में लगातार महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहे हैं. एक निर्भया कांड दिल्ली में हुआ था. तो दूसरा छत्तीसगढ़ के जांजगीर में हुआ. प्रदेश में लगातार छोटी बच्चियों के साथ भी दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं.ऐसा भविष्य हमें सरकार से नहीं चाहिए.वहीं महिला मोर्चा की सदस्य ने सरकार से इस्तीफा मांगा है.

अपराध के खिलाफ सरकार निरंकुश है. सरकार से ना ही छत्तीसगढ़ संभल रहा है. ना ही इनसे अपनी पार्टी .छत्तीसगढ़ के मंत्री ताम्रध्वज साहू और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए. -किरण बघेल, सदस्य, महिला मोर्चा

Rape Of Minor Girl Student: पोटाकेबिन की नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म मामले की जांच करने पहुंची प्रशासन और बीजेपी की टीम
मलेरिया से एक छात्र की मौत, पोटाकेबिन प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप
पोटाकेबिन के दो छात्र 13 दिन से लापता, परिजन परेशान, अधीक्षक निलंबित

भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की सदस्य किरण बघेल के मुताबिक छत्तीसगढ़ में जबसे कांग्रेस की सरकार आई है. तब से महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. पूरा छत्तीसगढ़ भ्रष्टाचार और अपराध के गढ़ में लिपट चुका है. यह सरकार कर्जा लेकर घी पिलाने का काम कर रही है. छत्तीसगढ़ के महतारी के स्वास्थ्य और सुरक्षा से खिलवाड़ हो रहा है.

एर्राबोर पोटाकेबिन रेप केस का विरोध

रायपुर : सुकमा के एर्राबोर पोटाकेबिन रेप केस का आरोपी भले ही जेल की सलाखों के पीछे जा चुका हो.लेकिन इस मामले में बीजेपी शांत नहीं हो रही. रायपुर में बीजेपी महिला मोर्चा ने पोटाकेबिन में हुए रेपकांड को लेकर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के बंगले का घेराव किया. महिला मोर्चा के सदस्य और कार्यकर्ता रैली की शक्ल में गृहमंत्री आवास की ओर निकले. इस दौरान महिला कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोकने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस और महिला कार्यकर्ताओं के बीच झूमाझटकी हुई.

सरकार के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी : महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने पोटाकेबिन में छात्रा से दुष्कर्म के मामले को जमकर नारेबाजी की. इस दौरान कुछ महिला कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग क्रॉस करके गृहमंत्री के निवास में घुसने की कोशिश की.लेकिन पुलिस ने सभी महिलाओं को रोक दिया. भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत ने इस घटना के लिए सरकार को जिम्मेदार मानते हुए आरोप लगाएं.

आज प्रदेश में बेटियां और महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. सुकमा जिले से आबकारी मंत्री कवासी लखमा है. उनके क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं हो रही हैं.भारतीय जनता पार्टी की जांच समिति पोटाकेबिन में जाकर पीड़िता से मुलाकात की है. भाजपा के कहने पर वहां की अधीक्षिका के खिलाफ एसपी ने शिकायत दर्ज की.पुलिस ने तीन संदिग्धों को पकड़ा था. लेकिन कोई कार्यवाई नहीं की थी. आज जानकारी मिल रही है कि एक अपराधी को पकड़ा गया है. -शालिनी राजपूत, प्रदेशाध्यक्ष, बीजेपी महिला मोर्चा


छत्तीसगढ़ में महिलाएं नहीं हैं सुरक्षित : शालिनी राजपूत की माने तो छत्तीसगढ़ में लगातार महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहे हैं. एक निर्भया कांड दिल्ली में हुआ था. तो दूसरा छत्तीसगढ़ के जांजगीर में हुआ. प्रदेश में लगातार छोटी बच्चियों के साथ भी दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं.ऐसा भविष्य हमें सरकार से नहीं चाहिए.वहीं महिला मोर्चा की सदस्य ने सरकार से इस्तीफा मांगा है.

अपराध के खिलाफ सरकार निरंकुश है. सरकार से ना ही छत्तीसगढ़ संभल रहा है. ना ही इनसे अपनी पार्टी .छत्तीसगढ़ के मंत्री ताम्रध्वज साहू और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए. -किरण बघेल, सदस्य, महिला मोर्चा

Rape Of Minor Girl Student: पोटाकेबिन की नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म मामले की जांच करने पहुंची प्रशासन और बीजेपी की टीम
मलेरिया से एक छात्र की मौत, पोटाकेबिन प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप
पोटाकेबिन के दो छात्र 13 दिन से लापता, परिजन परेशान, अधीक्षक निलंबित

भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की सदस्य किरण बघेल के मुताबिक छत्तीसगढ़ में जबसे कांग्रेस की सरकार आई है. तब से महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. पूरा छत्तीसगढ़ भ्रष्टाचार और अपराध के गढ़ में लिपट चुका है. यह सरकार कर्जा लेकर घी पिलाने का काम कर रही है. छत्तीसगढ़ के महतारी के स्वास्थ्य और सुरक्षा से खिलवाड़ हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.