रायपुर: नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक दूसरे दिन सत्ता पक्ष के पार्षद और महापौर की उपस्थित नहीं होने के कारण सदन की कार्रवाई स्थगित कर दी गई. मंगलवार को सदन में कीचड़ फेंकने वाले भाजपा पार्षद मनोज प्रजापति और कांग्रेस पार्षद एजाज ढेबर को अनुचित आचरण के कारण सभापति ने निलंबित कर दिया.
हंगामे की भेंट चढ़ी बैठक
मंगलवार की बैठक पार्षदों के हंगामे की भेंट चढ़ गई. सभा में चल रही बहस उस वक्त हंगामे में बदल गई, जब भाजपा पार्षद मनोज प्रजापति ने सभागृह में कीचड़ फैला दिया.
विपक्ष ने बजट को नकारा
बुधवार को जब सदन में सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा पहुंचे तो सदन के अंदर सिर्फ विपक्षी दल के पार्षद ही मौजूद थे. इस दौरान अपर आयुक्त ने लगभग ढाई हजार करोड़ रुपए के बजट पेश करने के लिए प्रस्ताव रखा ,लेकिन विपक्ष ने कहा कि, महापौर द्वारा ही बजट भाषण प्रस्तुत किया जाता है. उसके बाद ही बजट पेश किया जाता है. लेकिन इस बैठक में ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा. विपक्ष ने पेश किए गए बजट का विरोध करने के साथ ही अस्वीकार कर दिया.