रायपुर: यूपी के ग्रेटर नोएडा में एक दर्जन से ज्यादा गायों की मौत के मामले में सियासत शुरू हो गई है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार की गोधन न्याय योजना की तारीफ करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ सीखने की नसीहत दी है.
प्रियंका ने अपने ट्वीट में की गोधन न्याय योजना की तारीफ
अपने ट्वीट में प्रियंका गांधी ने लिखा है कि 'छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार 2 रुपए किलो के हिसाब से गोबर खरीदी रही है, गोबर से जैविक खाद, बनाया जा रहा है. स्वसहायता समूह आत्मनिर्भर हो रहे हैं, मगर UP सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है.
गोधन न्याय योजना को मिला स्कॉच गोल्ड अवॉर्ड
ग्रेटर नोएडा में हुई एक दर्जन से ज्यादा गायों की मौत
ग्रेटर नोएडा में गुरुवार को एक दर्जन से ज्यादा गायों की मौत हो जाने से हड़कंप मचा हुआ है. ग्रेटर नोएडा के जलपुरा में मौजूद गौशाला में गायों की मौत के बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी मामले की जांच पड़ताल में जुटे हैं. ऐसी आशंका हैं की गायों की मौत भूख-प्यास की वजह से हुई है.