ETV Bharat / state

बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस, भूपेश सरकार पर आरोपों की बौछार - राजीव गांधी किसान न्याय योजना

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के ढाई साल पूरे (two and a half years of bhupesh government) होने को लेकर बीजेपी के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेस की है. बीजेपी ने राज्य सरकार पर वादाखिलाफी के तमाम आरोप लगाए हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक समेत तमाम नेता मौजूद रहे.

press-conference-of-bjp
रमन सिंह
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 1:04 PM IST

Updated : Jun 17, 2021, 1:57 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बने आज ढाई साल पूरे (two and a half years of bhupesh government) हो गए हैं. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी ने सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला. भारतीय जनता पार्टी के तमाम बड़े नेताओं ने राजधानी रायपुर में कांग्रेस सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, बृजमोहन अग्रवाल, पुन्नूलाल मोहिले, सरोज पांडे समेत प्रदेश के भाजपा कोर ग्रुप के तमाम सदस्य मौजूद रहे.

भाजपा की मेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस के कुछ मुख्य अंश:

कांग्रेस सराकर के ढाई साल पूरे होने पर छत्तीसगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने भूपेश सरकार (bhupesh government) पर निशाना साधा. उन्होंने इस सरकार को हर मोर्चे पर पूरी तरह से विफल बताया.

  • साय ने बताया कि इस महाभियान के दौरान संगठन के कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव जाकर लोगों से मिलकर सीधा संपर्क किया है.
  • उन्होंने कहा कि 'जो इनपुट हमारे पास आया है, इसे लेकर हम पार्टी की दशा और दिशा तय करेंगे'
  • 'प्रदेश सरकार को लेकर गांव-गांव में शराब घर-घर पहुंचाने को लेकर नाराजगी है'
  • 'युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं मिला'
  • 'बुजुर्गों को पेंशन नहीं मिलता है'.
  • 'प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि और किस्तों का भी भुगतान नहीं किया जा रहा है, इसे लेकर लोगों मे जमकर नाराजगी हैं'

रमन ने शराबबंदी को लेकर सरकार को घेरा

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि इस अभियान के दौरान गांव-गांव में भाजपा के कार्यकर्ता, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि प्रदेशभर के लोग इस सरकार की वादाखिलाफी से निराश हैं. ढाई साल होने के बाद भी लोगों को सरकार अपने डेवलपमेंट को गिनाने में फेल है. इन ढाई सालों में इस सरकार ने कुछ भी नहीं किया. छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार जवाब देने के बजाय उल्टा आरोप लगाने का काम कर रही है. रमन सिंह का कहना है कि आज महिलाएं गांव-गांव में पूछ रही हैं कि प्रदेश में शराब की नदियां बह रही हैं, जबकि आपने तो शराबबंदी का वादा किया था'.

छत्तीसगढ़ में फिलहाल नहीं होगा सत्ता परिवर्तन, भूपेश ही बने रहेंगे CM, सिंहदेव को करना होगा 'इंतजार' !

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर भी साधा निशाना

रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सवाल पूछने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं, जबकि उनको तो जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने केवल गांव-गांव में माफिया पैदा किया है. 'पूरे प्रदेश में रेत माफिया, जमीन माफिया, शराब माफियाओं ने कब्जा कर लिया है'.

बीजेपी के सवाल

  • ढाई साल में सबसे पहला सवाल: आर्थिक बदहाली, निर्माण कार्य, वित्तीय स्थिति चौपट क्यों हो गई है' ?
  • राज्य की वित्तीय स्थिति ढाई सालों में चौपट क्यों हो गई ?
  • छत्तीसगढ़ सरकार श्वेत पत्र जारी कर प्रदेश की जनता को आर्थिक स्थिति को लेकर जानकारी दे.
  • प्रदेश में सड़क, स्कूल, अस्पताल, ब्रिज के निर्माण क्यों नहीं हो रहे हैं ?

रमन सिंह ने दिया सरकार के वित्तीय स्थिति का ब्योरा

रमन सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार का 63,155 करोड़ रुपये का कुल राजस्व है. जिसमें से 52.5 प्रतिशत केंद्र सरकार से मिलता है. इसमें से 80,126 करोड़ कुल खर्च है. राजस्व व्यय 70,814 करोड़ है. इसमें 88 प्रतिशत राशि का उपयोग राज्य सरकार अनुदान, सब्सिडी और भुगतान में कर रही है. पूर्व सीएम ने कहा कि सरकार बदलने से आम लोगों को आर्थिक नुकसान हो गया है. सरकार बदलने से 4 लाख 80 हजार जरूरतमंदों के मकान नहीं बन पाए हैं. सबके लिए जो आवास योजना छत्तीसगढ़ में प्लान की गई थी, वो भी शुरू नहीं हो पाई.

नेता प्रतिपक्ष ने सिलगेर मामले पर साधा निशाना

सिलगेर मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (Leader of Opposition Dharamlal Kaushik) ने कहा कि यहां इतनी बड़ी घटना हो गई और कांग्रेस के नेता वहां झांकने तक नहीं गए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता, विधायक, मंत्री ने घटनास्थल पर जाने की जहमत नहीं उठाई. यहां तक कि गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी वहां जाना मुनासिब नहीं समझा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी वहां नहीं गए. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जब बीजेपी का जांच दल वहां गया, तब इज्जत बचाने के लिए कांग्रेस नेता आधे-अधूरे मामले के बीचे सिलगेर पहुंचे.

मंत्रियों में आपसी खींचतान: नेता प्रतिपक्ष

धरमलाल कौशिक ने कहा कि कांग्रेस के विधायकों और मंत्रियों के खिलाफ प्रदेश की जनता में काफी आक्रोश है. प्रदेश सरकार के मंत्रियों में भी आपसी खींचतान है. स्वास्थ्य विभाग की बैठकों में स्वास्थ्य मंत्री को ही नहीं बुलाया जाता है. उन्होंने कहा कि ये सरकार प्रदेश को गर्त में ले जा रही है.

पीएससी को बताया भ्रष्टाचार का केंद्र: नेता प्रतिपक्ष

धरमलाल कौशिक ने कहा कि ये सरकार तानाशाह रवैया अपना रही है. कोई अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करता है, तो उसे धमकाया जा रहा है. बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है सरकार. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (Chhattisgarh Public Service Commission) तो भ्रष्टाचार का केंद्र बन गया है. प्रश्नों को बदला जा रहा है.

बृजमोहन अग्रवाल ने योजनाओं को लेकर साधा निशाना

पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भूपेश सरकार की राजीव गांधी किसान न्याय योजना (Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana) पर तंज कसते हुए इस योजना को 'राजीव गांधी किसान अन्याय योजना' बताया. उन्होंने कहा कि सरकार को जितनी राशि किसानों को देनी चाहिए, उतनी नहीं दी जा रही है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बने आज ढाई साल पूरे (two and a half years of bhupesh government) हो गए हैं. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी ने सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला. भारतीय जनता पार्टी के तमाम बड़े नेताओं ने राजधानी रायपुर में कांग्रेस सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, बृजमोहन अग्रवाल, पुन्नूलाल मोहिले, सरोज पांडे समेत प्रदेश के भाजपा कोर ग्रुप के तमाम सदस्य मौजूद रहे.

भाजपा की मेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस के कुछ मुख्य अंश:

कांग्रेस सराकर के ढाई साल पूरे होने पर छत्तीसगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने भूपेश सरकार (bhupesh government) पर निशाना साधा. उन्होंने इस सरकार को हर मोर्चे पर पूरी तरह से विफल बताया.

  • साय ने बताया कि इस महाभियान के दौरान संगठन के कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव जाकर लोगों से मिलकर सीधा संपर्क किया है.
  • उन्होंने कहा कि 'जो इनपुट हमारे पास आया है, इसे लेकर हम पार्टी की दशा और दिशा तय करेंगे'
  • 'प्रदेश सरकार को लेकर गांव-गांव में शराब घर-घर पहुंचाने को लेकर नाराजगी है'
  • 'युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं मिला'
  • 'बुजुर्गों को पेंशन नहीं मिलता है'.
  • 'प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि और किस्तों का भी भुगतान नहीं किया जा रहा है, इसे लेकर लोगों मे जमकर नाराजगी हैं'

रमन ने शराबबंदी को लेकर सरकार को घेरा

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि इस अभियान के दौरान गांव-गांव में भाजपा के कार्यकर्ता, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि प्रदेशभर के लोग इस सरकार की वादाखिलाफी से निराश हैं. ढाई साल होने के बाद भी लोगों को सरकार अपने डेवलपमेंट को गिनाने में फेल है. इन ढाई सालों में इस सरकार ने कुछ भी नहीं किया. छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार जवाब देने के बजाय उल्टा आरोप लगाने का काम कर रही है. रमन सिंह का कहना है कि आज महिलाएं गांव-गांव में पूछ रही हैं कि प्रदेश में शराब की नदियां बह रही हैं, जबकि आपने तो शराबबंदी का वादा किया था'.

छत्तीसगढ़ में फिलहाल नहीं होगा सत्ता परिवर्तन, भूपेश ही बने रहेंगे CM, सिंहदेव को करना होगा 'इंतजार' !

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर भी साधा निशाना

रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सवाल पूछने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं, जबकि उनको तो जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने केवल गांव-गांव में माफिया पैदा किया है. 'पूरे प्रदेश में रेत माफिया, जमीन माफिया, शराब माफियाओं ने कब्जा कर लिया है'.

बीजेपी के सवाल

  • ढाई साल में सबसे पहला सवाल: आर्थिक बदहाली, निर्माण कार्य, वित्तीय स्थिति चौपट क्यों हो गई है' ?
  • राज्य की वित्तीय स्थिति ढाई सालों में चौपट क्यों हो गई ?
  • छत्तीसगढ़ सरकार श्वेत पत्र जारी कर प्रदेश की जनता को आर्थिक स्थिति को लेकर जानकारी दे.
  • प्रदेश में सड़क, स्कूल, अस्पताल, ब्रिज के निर्माण क्यों नहीं हो रहे हैं ?

रमन सिंह ने दिया सरकार के वित्तीय स्थिति का ब्योरा

रमन सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार का 63,155 करोड़ रुपये का कुल राजस्व है. जिसमें से 52.5 प्रतिशत केंद्र सरकार से मिलता है. इसमें से 80,126 करोड़ कुल खर्च है. राजस्व व्यय 70,814 करोड़ है. इसमें 88 प्रतिशत राशि का उपयोग राज्य सरकार अनुदान, सब्सिडी और भुगतान में कर रही है. पूर्व सीएम ने कहा कि सरकार बदलने से आम लोगों को आर्थिक नुकसान हो गया है. सरकार बदलने से 4 लाख 80 हजार जरूरतमंदों के मकान नहीं बन पाए हैं. सबके लिए जो आवास योजना छत्तीसगढ़ में प्लान की गई थी, वो भी शुरू नहीं हो पाई.

नेता प्रतिपक्ष ने सिलगेर मामले पर साधा निशाना

सिलगेर मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (Leader of Opposition Dharamlal Kaushik) ने कहा कि यहां इतनी बड़ी घटना हो गई और कांग्रेस के नेता वहां झांकने तक नहीं गए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता, विधायक, मंत्री ने घटनास्थल पर जाने की जहमत नहीं उठाई. यहां तक कि गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी वहां जाना मुनासिब नहीं समझा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी वहां नहीं गए. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जब बीजेपी का जांच दल वहां गया, तब इज्जत बचाने के लिए कांग्रेस नेता आधे-अधूरे मामले के बीचे सिलगेर पहुंचे.

मंत्रियों में आपसी खींचतान: नेता प्रतिपक्ष

धरमलाल कौशिक ने कहा कि कांग्रेस के विधायकों और मंत्रियों के खिलाफ प्रदेश की जनता में काफी आक्रोश है. प्रदेश सरकार के मंत्रियों में भी आपसी खींचतान है. स्वास्थ्य विभाग की बैठकों में स्वास्थ्य मंत्री को ही नहीं बुलाया जाता है. उन्होंने कहा कि ये सरकार प्रदेश को गर्त में ले जा रही है.

पीएससी को बताया भ्रष्टाचार का केंद्र: नेता प्रतिपक्ष

धरमलाल कौशिक ने कहा कि ये सरकार तानाशाह रवैया अपना रही है. कोई अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करता है, तो उसे धमकाया जा रहा है. बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है सरकार. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (Chhattisgarh Public Service Commission) तो भ्रष्टाचार का केंद्र बन गया है. प्रश्नों को बदला जा रहा है.

बृजमोहन अग्रवाल ने योजनाओं को लेकर साधा निशाना

पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भूपेश सरकार की राजीव गांधी किसान न्याय योजना (Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana) पर तंज कसते हुए इस योजना को 'राजीव गांधी किसान अन्याय योजना' बताया. उन्होंने कहा कि सरकार को जितनी राशि किसानों को देनी चाहिए, उतनी नहीं दी जा रही है.

Last Updated : Jun 17, 2021, 1:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.