रायपुर: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रेणु जोगी और अमित जोगी को पत्र लिखा है. पत्र में राष्ट्रपति और लोकसभा स्पीकर ने पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन पर दुख जताया है.
![The President wrote a letter to the Jogi family](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02:26_cg-rpr-01-patra-7206772_10062020133135_1006f_1591776095_25.jpg)
पत्र में राष्ट्रपति और लोकसभा स्पीकर ने अजीत जोगी को याद कर लिखा है कि छत्तीसगढ़ के लिए यह क्षति अपूर्णीय है, उसकी भरपाई संभव नहीं है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र लिखकर जोगी के निधन पर शोक जताया था.
![Lok Sabha Speaker wrote letter to Jogi family](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02:26_cg-rpr-01-patra-7206772_10062020133135_1006f_1591776095_663.jpg)
कार्डियक अरेस्ट से जोगी का निधन
बता दें कि 29 मई को कार्डियक अरेस्ट की वजह से अजीत जोगी का निधन हुआ था. उनका इलाज रायपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था.
रायपुर में ली अंतिम सांसें
9 मई को गले में गंगा इमली के अटक जाने के कारण उन्हें अटैक आया था, जिसके बाद उनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा था, जहां 29 मई को उनका निधन हो गया था.