ETV Bharat / state

राहुल गांधी के रायपुर दौरे की तैयारी में जुटे कांग्रेसियों में उत्साह - राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ प्रवास

राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ प्रवास को लेकर कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक राजीव भवन में हुई. प्रदेश पदाधिकारियों समेत जिला संगठन के अध्यक्ष को भी कई जिम्मेदारियां दी गईं हैं.

Preparations for Rahul Gandhi visit to Chhattisgarh
राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा
author img

By

Published : Feb 1, 2022, 7:50 PM IST

रायपुर: राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ आगमन को (Preparations for Rahul Gandhi visit to Chhattisgarh) लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ता उत्साहित नजर आ रहे हैं. राहुल गांधी के भव्य स्वागत में किसी प्रकार की कमी ना रहे, इसे लेकर बैठक में चर्चाएं की गई. इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ( PCC Chief Mohan Markam), छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिव चंदन यादव समेत कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ,मंत्री मोहम्मद अकबर, शिव डहरिया, मंत्री अनिला भेड़िया, अमरजीत भगत, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और मंत्री रूद्र गुरु भी मौजूद रहे.

पीसीसी चीफ ने तैयारियों का लिया जायजा

पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने बताया ''हमारे नेता राहुल गांधी छत्तीसगढ़ की पावन धरती पर आ रहे हैं. उसकी तैयारियों को लेकर पीसीसी की महत्वपूर्ण बैठक हुई थी, जिसमें मुख्यमंत्री भी उपस्थित थे. राहुल गांधी के प्रवास को लेकर विस्तृत तैयारियां हम लोग कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ के खेतिहर मजदूरों को न्याय योजना के अंतर्गत राशि दी जाएगी. वर्धा के तर्ज पर नवा रायपुर में गांधी आश्रम बनेगा. गांधी विचारधारा के लोग भी आएंगे. वैसे लोगों को भी इस आश्रम में ट्रेनिंग दी जाएगी.

राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे की तैयारियों में जुटे सीएम बघेल, बीजेपी को छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति के विरोध पर घेरा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राहुल गांधी का आगमन छत्तीसगढ़ में हो रहा है. मोहन मरकाम की अध्यक्षता में आज कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई. हमारे मंत्रिमंडल के सभी सदस्य, सभी जिला संगठन के अध्यक्ष मौजूद रहे. राहुल गांधी के आगमन को लेकर सभी में उत्साह है. वे 3 कार्यों का शुभारंभ करेंगे. यह ऐतिहासिक योजनाएं हैं.

इन योजनाओं का होगा शुभारंभ

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि राजीव गांधी भूमिहीन श्रमिक न्याय योजना देश में पहली बार किसी प्रदेश में लागू होगी. भूमिहीन श्रमिकों के खाते में पहले किस्त की राशि ट्रांसफर की जाएगी. सेवा ग्राम की तर्ज पर नवा रायपुर में आश्रम बनाया जाएगा, जिसकी ख्याति देश दुनिया तक होगी. इसके साथ अमर जवान ज्योति की स्थापना छत्तीसगढ़ में की जाएगी. इन सभी कार्यों को लेकर राहुल गांधी ने व्यक्तिगत रूचि ली है और खुशी व्यक्त किए हैं. बहुत दिनों बाद राहुल गांधी का आगमन छत्तीसगढ़ में हो रहा है. ऐसे में सभी में उत्सुकता है. इसकी तैयारी मंत्रिमंडल के साथ-साथ कार्यकर्ता और संगठन के पदाधिकारी कर रहे हैं.

रायपुर: राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ आगमन को (Preparations for Rahul Gandhi visit to Chhattisgarh) लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ता उत्साहित नजर आ रहे हैं. राहुल गांधी के भव्य स्वागत में किसी प्रकार की कमी ना रहे, इसे लेकर बैठक में चर्चाएं की गई. इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ( PCC Chief Mohan Markam), छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिव चंदन यादव समेत कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ,मंत्री मोहम्मद अकबर, शिव डहरिया, मंत्री अनिला भेड़िया, अमरजीत भगत, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और मंत्री रूद्र गुरु भी मौजूद रहे.

पीसीसी चीफ ने तैयारियों का लिया जायजा

पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने बताया ''हमारे नेता राहुल गांधी छत्तीसगढ़ की पावन धरती पर आ रहे हैं. उसकी तैयारियों को लेकर पीसीसी की महत्वपूर्ण बैठक हुई थी, जिसमें मुख्यमंत्री भी उपस्थित थे. राहुल गांधी के प्रवास को लेकर विस्तृत तैयारियां हम लोग कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ के खेतिहर मजदूरों को न्याय योजना के अंतर्गत राशि दी जाएगी. वर्धा के तर्ज पर नवा रायपुर में गांधी आश्रम बनेगा. गांधी विचारधारा के लोग भी आएंगे. वैसे लोगों को भी इस आश्रम में ट्रेनिंग दी जाएगी.

राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे की तैयारियों में जुटे सीएम बघेल, बीजेपी को छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति के विरोध पर घेरा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राहुल गांधी का आगमन छत्तीसगढ़ में हो रहा है. मोहन मरकाम की अध्यक्षता में आज कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई. हमारे मंत्रिमंडल के सभी सदस्य, सभी जिला संगठन के अध्यक्ष मौजूद रहे. राहुल गांधी के आगमन को लेकर सभी में उत्साह है. वे 3 कार्यों का शुभारंभ करेंगे. यह ऐतिहासिक योजनाएं हैं.

इन योजनाओं का होगा शुभारंभ

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि राजीव गांधी भूमिहीन श्रमिक न्याय योजना देश में पहली बार किसी प्रदेश में लागू होगी. भूमिहीन श्रमिकों के खाते में पहले किस्त की राशि ट्रांसफर की जाएगी. सेवा ग्राम की तर्ज पर नवा रायपुर में आश्रम बनाया जाएगा, जिसकी ख्याति देश दुनिया तक होगी. इसके साथ अमर जवान ज्योति की स्थापना छत्तीसगढ़ में की जाएगी. इन सभी कार्यों को लेकर राहुल गांधी ने व्यक्तिगत रूचि ली है और खुशी व्यक्त किए हैं. बहुत दिनों बाद राहुल गांधी का आगमन छत्तीसगढ़ में हो रहा है. ऐसे में सभी में उत्सुकता है. इसकी तैयारी मंत्रिमंडल के साथ-साथ कार्यकर्ता और संगठन के पदाधिकारी कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.