ETV Bharat / state

रायपुर: छत्तीसगढ़ के लिए विमान से आएगी कोरोना वैक्सीन, तैयारियां हुई तेज - वैक्सीन को लेकर प्रदेश की तैयारियां

छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीन को लेकर तैयारियां तेज हो गई है. वैक्सीन को रखने से लेकर अन्य तैयारियां की जा रही है. लगभग हर जिले में वैक्सीन के रख रखाव को लेकर कवायद तेज हो गई है.

Corona vaccine will come from aircraft
विमान से आएगी कोरोना वैक्सीन
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 7:12 PM IST

रायपुरः पूरे देश में कोरोना वैक्सीन की तैयारियां जोरो पर हैं.ऐसे में छत्तीसगढ़ ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. छत्तीसगढ़ ने अपनी पहली प्राथमिकता लिस्ट तैयार कर ली है. वैक्सीन को रखने के लिए 225 लीटर क्षमता वाले 154 आइस लाइन्ड रेफ्रिजरेटर आईएलआर भी मिलना शुरू हो गया है.

वैक्सीन को सुरक्षित रखने वाली डीप फ्रीजर जनवरी के शुरुआती हफ्तों में राजधानी में आ जाएगी. इसमे 68 डीप फ्रीज़र होंगे और यह छोटे और मझोले आकार के होंगे. प्रदेश के 28 जिलों में वैक्सीन सेंटरों में फिलहाल इन आइसलैंड रेफ्रिजरेटर को इंस्टॉल किया जा रहा है. 225 लीटर की क्षमता वाले इस रिजर्व में 45 से 90 हजार तक वैक्सीन इंस्टॉल किया जा सकेगा. फेस 1 की मार्केट वैल्यू ढाई से तीन लाख के बीच है. इस लिहाज से देखा जाए तो छत्तीसगढ़ को करीब साढ़े चार करोड़ के फ्रिज मिलेंगे.

कोल्ड चेन के लिए सेटअप

  • स्टेट वैक्सिन सेंटर - 01
  • रीजनल वैक्सिन स्टोर - 03
  • कोल्ड चेन प्वाइंट - 599
  • एक्टिव कोल्ड चेन - 630
  • नए कोल्ड चेन प्वाइंट - 90 से ज्यादा
  • वैक्सिनेशन कैरियर - 29685

पढ़ें: कोरोना टीके को लेकर भारत को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं: विशेषज्ञ

जानिए क्या है खासियत?

आइस लाइन्ड रेफ्रिजरेटर में किसी भी वैक्सीन को दो से आठ डिग्री सेंटीग्रेड तापमान पर रखा जा सकता है. वहीं डीप फ्रीजर -15 से लेकर-25 डिग्री तक का तापमान जनरेट करने में सक्षम है. डीप फ्रीजर का उपयोग कम तापमान में रखने वाली वैक्सीन के लिए किया जाएगा. लेकिन तापक्रम को लेकर बहुत सारी स्थितियां साफ होनी बाकी है. प्रकृति के आधार पर प्रदेश में तैयारियां की जा रही है.

पढ़ें: CORONA LIVE UPDATE: छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 1,413 मरीजों की पहचान, 4 लोगों की मौत

वैक्सीन को लेकर प्रदेश की तैयारियां

  • प्रदेश में स्टेट वैक्सीन सेंटर में कोरोना वैक्सीन को स्टोर करने के लिए फ्रिज इंस्टॉल किया गया है. इनमें 45 से 90 हजार तक टीके स्टोर किए जा सकेंगे.
  • स्टेट लेवल और जिले के मास्टर ट्रेनर की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है.
  • 14 हजार वैक्सीनेटर टीके की सूची तैयार है.
  • 2.24 लाख प्रिंटलाइन वॉरियर का डाटा अपलोड हो चुका है.
  • प्रदेश में 3 साल पहले रिटायर हो चुके वैक्सीनेटर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का रिकॉर्ड अपलोड किया जा रहा है.

रायपुरः पूरे देश में कोरोना वैक्सीन की तैयारियां जोरो पर हैं.ऐसे में छत्तीसगढ़ ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. छत्तीसगढ़ ने अपनी पहली प्राथमिकता लिस्ट तैयार कर ली है. वैक्सीन को रखने के लिए 225 लीटर क्षमता वाले 154 आइस लाइन्ड रेफ्रिजरेटर आईएलआर भी मिलना शुरू हो गया है.

वैक्सीन को सुरक्षित रखने वाली डीप फ्रीजर जनवरी के शुरुआती हफ्तों में राजधानी में आ जाएगी. इसमे 68 डीप फ्रीज़र होंगे और यह छोटे और मझोले आकार के होंगे. प्रदेश के 28 जिलों में वैक्सीन सेंटरों में फिलहाल इन आइसलैंड रेफ्रिजरेटर को इंस्टॉल किया जा रहा है. 225 लीटर की क्षमता वाले इस रिजर्व में 45 से 90 हजार तक वैक्सीन इंस्टॉल किया जा सकेगा. फेस 1 की मार्केट वैल्यू ढाई से तीन लाख के बीच है. इस लिहाज से देखा जाए तो छत्तीसगढ़ को करीब साढ़े चार करोड़ के फ्रिज मिलेंगे.

कोल्ड चेन के लिए सेटअप

  • स्टेट वैक्सिन सेंटर - 01
  • रीजनल वैक्सिन स्टोर - 03
  • कोल्ड चेन प्वाइंट - 599
  • एक्टिव कोल्ड चेन - 630
  • नए कोल्ड चेन प्वाइंट - 90 से ज्यादा
  • वैक्सिनेशन कैरियर - 29685

पढ़ें: कोरोना टीके को लेकर भारत को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं: विशेषज्ञ

जानिए क्या है खासियत?

आइस लाइन्ड रेफ्रिजरेटर में किसी भी वैक्सीन को दो से आठ डिग्री सेंटीग्रेड तापमान पर रखा जा सकता है. वहीं डीप फ्रीजर -15 से लेकर-25 डिग्री तक का तापमान जनरेट करने में सक्षम है. डीप फ्रीजर का उपयोग कम तापमान में रखने वाली वैक्सीन के लिए किया जाएगा. लेकिन तापक्रम को लेकर बहुत सारी स्थितियां साफ होनी बाकी है. प्रकृति के आधार पर प्रदेश में तैयारियां की जा रही है.

पढ़ें: CORONA LIVE UPDATE: छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 1,413 मरीजों की पहचान, 4 लोगों की मौत

वैक्सीन को लेकर प्रदेश की तैयारियां

  • प्रदेश में स्टेट वैक्सीन सेंटर में कोरोना वैक्सीन को स्टोर करने के लिए फ्रिज इंस्टॉल किया गया है. इनमें 45 से 90 हजार तक टीके स्टोर किए जा सकेंगे.
  • स्टेट लेवल और जिले के मास्टर ट्रेनर की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है.
  • 14 हजार वैक्सीनेटर टीके की सूची तैयार है.
  • 2.24 लाख प्रिंटलाइन वॉरियर का डाटा अपलोड हो चुका है.
  • प्रदेश में 3 साल पहले रिटायर हो चुके वैक्सीनेटर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का रिकॉर्ड अपलोड किया जा रहा है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.