बालोद : छत्तीसगढ़ के जिले के मां बंजारी मैदान में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज हितग्राही सम्मान कार्यक्रम में भी शामिल हुए. सीएम साय ने 141 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किसानों के अंतर की राशि एकमुश्त देने की बात कही है. सीएम साय ने कहा है कि धान खरीदी प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रदेश के 27 लाख अन्नदाताओं को धान की अंतर राशि एकमुश्त दी जाएगी.
अंतर की राशि एकमुश्त भेजेगी सरकार : हितग्राही सम्मान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि सरकार को एक साल पूरा हुआ है और एक साल में मोदी की गारंटी का काम सांय सांय हुआ है. सीएम साय ने दावा किया कि सभी वादे पूरा किए जा रहे हैं. 18 लाख प्रधानमंत्री आवास पूरा किया गया है. 8 लाख 46 हजार की स्वीकृति केंद्र से आ गई है.
10 जनवरी को शिवराज सिंह चौहान आ रहे हैं. 3 लाख से ज्यादा आवास फिर से मिलने जा रहा है. पिछले साल बालोद से ही किसानों के अंतर की राशि हस्तांतरित की गई थी. इस साल धान खरीदी का लक्ष्य और बढ़ेगा. धान खरीदी बंद होने के साथ ही रिकॉर्ड भी सामने आ जाएगा. अंतर की राशि भी एकमुश्त भेजी जाएगी : विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
सीएम ने दिया 115 विकास कार्यों की सौगात : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि यहां हमने 115 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया है. इससे विकास की गंगा बहेगी. मटिया मोती बांध के लाइनिंग कार्य का भी भूमिपूजन किया है. इसके बाद आसानी से किसानों के खेतों में पानी पहुंच पाएगा. सीएम ने इस दौरान बालोद में नालंदा परिसर और 400 सीटर ऑडिटोरियम बनाने की भी घोषणा की है.
"काम देने में नहीं किया भेदभाव" : डिप्टी सीएम अरुण साव ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि 141 करोड़ की सौगात मिल रही है. इसके लिए मैं बालोद वासियों को बधाई देता हूं. जब से राज्य में विष्णु देव साय के नेतृत्व में सरकार बनी है, तब से गांव गांव विकास के काम तेजी से हो रहे हैं. साय ने दावा किया कि चुनाव के समय गारंटी का जो भी वादा किया था, उसे हम पूरा कर रहे हैं. देश में ये उदाहरण केवल भाजपा कर रही है. हर एक वादा पूरा कर रही है.
हम बिना भेदभाव के काम दे रहे हैं. कोई भेदभाव नहीं है. भाजपा ने बालोद जिले का निर्माण किया था तो संवारने की जिम्मेदारी भी भाजपा सरकार की ही है : अरुण साव, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़
सांसद ने रखी मांग : समारोह में मौजूद कांकेर सांसद भोजराज नाग ने कहा कि ''छत्तीसगढ़ में सीएम साहब ने जो काम किया है, वो काबिल के तारीफ है. मैं उनको नमन करता हूं. बालोद एक धर्म नगरी है और यहां उन्होंने करोड़ों रुपए की सौगात दिए हैं.'' इस दौरान भोजराज नाग ने कुछ नए विकास कार्यों की मांग सीएम साय के सामने रखी.
नए भाजपा कार्यालय का लोकार्पण: सीएम विष्णुदेव साय ने नए भाजपा कार्यालय का लोकार्पण भी किया. इस दौरान डिप्टी सीएम अरुण साव और सांसद भोजराज नाग के साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव भी मौजूद रहे.