ETV Bharat / state

आज छत्तीसगढ़ आएगी कोरोना वैक्सीन की दूसरी खेप - कोरोना वैक्सीन की दूसरी खेप

छत्तीसगढ़ के लिए अच्छी खबर है कि वैक्सीन की दूसरी खेप आज प्रदेश आ रही है. एहतियात के तौर पर इस बार भी वैक्सीन हवाई मार्ग से भेजी जाएगी. वैक्सीन आज दोपहर डेढ़ बजे रायपुर के माना एयरपोर्ट पर पहुंचेगी.

second consignment of corona vaccine
कोरोना वैक्सीन की दूसरी खेप
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 10:32 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज कोरोना वैक्सीन की दूसरी खेप आ रही है. मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे तक वैक्सीन की दूसरी खेप इंडिगो प्लेन से राजधानी रायपुर पहुंचेगी. प्रदेश में 22 कार्टन कोविशील्ड वैक्सीन आ रही है. दूसरी खेप में करीब 2.65 हजार वैक्सीन है. वैक्सीन को सुरक्षित राज्य के वैक्सीन भंडार गृह में लाया जाएगा. इसके बाद इसे विभिन्न जिलों में भेजा जाएगा.

इससे पहले 13 जनवरी को वैक्सीन की पहली खेप रायपुर पहुंची थी. प्रदेश को पहली खेप में 3.23 लाख वैक्सीन मिली. पहली खेप में आई वैक्सीन को सरगुजा, बिलासपुर समेत 4 सब सेंटर्स में भेजा गया था. स्वास्थ्य विभाग के प्रोटोकॉल के अनुसार प्रदेश के सभी जिलों में इन टीकों के वितरण, परिवहन और भंडारण की पुख्ता व्यवस्था की गई थी.

टीका के भंडारण की पर्याप्त तैयारी

प्रदेश में टीकों के सुरक्षित भंडारण और परिवहन के लिए अभी 630 क्रियाशील कोल्ड चेन प्वाइंट और 85 हजार लीटर से ज्यादा कोल्ड चेन स्पेस उपलब्ध हैं. इनके साथ ही 81 अतिरिक्त कोल्ड चेन प्वाइंट भी स्थापित किए गए हैं. वैक्सीन के परिवहन के लिए 1 हजार 311 कोल्ड बॉक्स उपलब्ध हैं. सीरिंज, नीडल और अन्य सामग्रियों के भंडारण के लिए प्रदेशभर में 360 ड्राई स्टोरेज भी बनाए गए हैं.

पढ़ें: SPECIAL: कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान को लेकर स्वास्थ्य विभाग में दिखा उत्साह

कोरोना टीकाकरण को दो दिन पूरे

कोरोना टीकाकरण अभियान को 2 दिन पूरे हो चुके हैं. टीकाकरण के लिए प्रदेश में कुल 97 सेंटर्स में बनाए गए हैं. सभी सेंटर्स में 100 लोगों को टीका लगाया जाना है. पहले फेज में स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाया जा रहा है. इसके बाद पुलिस और नगर निगम सफाईकर्मियों को टीका लगाया जाएगा. प्रदेश में पहले दिन 5 हजार 577 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया. वहीं दूसरे दिन 5 हजार 280 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया. हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने 1 दिन में 9 हजार 700 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य तय किया था.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज कोरोना वैक्सीन की दूसरी खेप आ रही है. मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे तक वैक्सीन की दूसरी खेप इंडिगो प्लेन से राजधानी रायपुर पहुंचेगी. प्रदेश में 22 कार्टन कोविशील्ड वैक्सीन आ रही है. दूसरी खेप में करीब 2.65 हजार वैक्सीन है. वैक्सीन को सुरक्षित राज्य के वैक्सीन भंडार गृह में लाया जाएगा. इसके बाद इसे विभिन्न जिलों में भेजा जाएगा.

इससे पहले 13 जनवरी को वैक्सीन की पहली खेप रायपुर पहुंची थी. प्रदेश को पहली खेप में 3.23 लाख वैक्सीन मिली. पहली खेप में आई वैक्सीन को सरगुजा, बिलासपुर समेत 4 सब सेंटर्स में भेजा गया था. स्वास्थ्य विभाग के प्रोटोकॉल के अनुसार प्रदेश के सभी जिलों में इन टीकों के वितरण, परिवहन और भंडारण की पुख्ता व्यवस्था की गई थी.

टीका के भंडारण की पर्याप्त तैयारी

प्रदेश में टीकों के सुरक्षित भंडारण और परिवहन के लिए अभी 630 क्रियाशील कोल्ड चेन प्वाइंट और 85 हजार लीटर से ज्यादा कोल्ड चेन स्पेस उपलब्ध हैं. इनके साथ ही 81 अतिरिक्त कोल्ड चेन प्वाइंट भी स्थापित किए गए हैं. वैक्सीन के परिवहन के लिए 1 हजार 311 कोल्ड बॉक्स उपलब्ध हैं. सीरिंज, नीडल और अन्य सामग्रियों के भंडारण के लिए प्रदेशभर में 360 ड्राई स्टोरेज भी बनाए गए हैं.

पढ़ें: SPECIAL: कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान को लेकर स्वास्थ्य विभाग में दिखा उत्साह

कोरोना टीकाकरण को दो दिन पूरे

कोरोना टीकाकरण अभियान को 2 दिन पूरे हो चुके हैं. टीकाकरण के लिए प्रदेश में कुल 97 सेंटर्स में बनाए गए हैं. सभी सेंटर्स में 100 लोगों को टीका लगाया जाना है. पहले फेज में स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाया जा रहा है. इसके बाद पुलिस और नगर निगम सफाईकर्मियों को टीका लगाया जाएगा. प्रदेश में पहले दिन 5 हजार 577 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया. वहीं दूसरे दिन 5 हजार 280 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया. हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने 1 दिन में 9 हजार 700 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य तय किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.