ETV Bharat / state

मंत्री प्रेमसाय सिंह ने योगी आदित्यनाथ को राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का दिया न्यौता - राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव

27 से 29 दिंसबर तक रायपुर में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और वहां के आदिवासियों को आमंत्रित किया जा रहा है.

Minister Premasay Singh meet yogi
प्रेमसाय सिंह ने योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात
author img

By

Published : Dec 11, 2019, 2:32 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में 27 से 29 दिसंबर तक राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने देश के लगभग सभी प्रदेश के मुख्यमंत्रियों को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम लखनऊ पहुंचे और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को महोत्सव में शामिल होने का निमंत्रण दिया.

Yogi Adityanath for National Tribal Dance Festival
कुंभ पर आधारित पुस्तिका की भेंट

योगी आदित्यनाथ ने छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के लिए अपनी शुभकामनाएं दी है. साथ ही छत्तीसगढ़ आने का आश्वासन भी दिया है. इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने प्रेमसाय सिंह टेकाम को काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी में पूजा के लिए चढ़ाए जाने वाले फूलों का सदुपयोग करते हुए इत्र अगरबत्ती और धूप बनाने की कार्य योजना के बारे में बताया और इसे छत्तीसगढ़ में अमल करने का सुझाव दिया. इस तरह मंदिर के फूलों का सदुपयोग भी हो जाता है और महिला समूह को रोजगार भी मिलता है.

कुंभ की पुस्तक भेंट की

मुख्यमंत्री से मुलाकत के दौरान प्रेमसाय सिंह टेकाम ने उन्हें बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार प्रभु राम की माता कौशल्या के मंदिर की मरम्मत करने जा रही है और साथ ही साथ प्रभु राम वन गमन परिपथ के निर्माण का भी कार्य कर रही है. इस बात पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रसन्नता व्यक्त की है. साथ ही उन्होंने ये भी सलाह दी कि भविष्य में माता कौशल्या मंदिर परिसर चंदखुरी में कोई ऐसा आयोजन किया जाए जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार की सहभागिता भी सुनिश्चित हो सके. इस अवसर पर उन्होंने कुंभ पर आधारित पुस्तिका भी स्कूल शिक्षा मंत्री को भेंट की. इस दैरान संचालक शिक्षा विभाग पी दयानंद और आर. पी. सिंह भी उपस्थित रहे.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में 27 से 29 दिसंबर तक राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने देश के लगभग सभी प्रदेश के मुख्यमंत्रियों को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम लखनऊ पहुंचे और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को महोत्सव में शामिल होने का निमंत्रण दिया.

Yogi Adityanath for National Tribal Dance Festival
कुंभ पर आधारित पुस्तिका की भेंट

योगी आदित्यनाथ ने छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के लिए अपनी शुभकामनाएं दी है. साथ ही छत्तीसगढ़ आने का आश्वासन भी दिया है. इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने प्रेमसाय सिंह टेकाम को काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी में पूजा के लिए चढ़ाए जाने वाले फूलों का सदुपयोग करते हुए इत्र अगरबत्ती और धूप बनाने की कार्य योजना के बारे में बताया और इसे छत्तीसगढ़ में अमल करने का सुझाव दिया. इस तरह मंदिर के फूलों का सदुपयोग भी हो जाता है और महिला समूह को रोजगार भी मिलता है.

कुंभ की पुस्तक भेंट की

मुख्यमंत्री से मुलाकत के दौरान प्रेमसाय सिंह टेकाम ने उन्हें बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार प्रभु राम की माता कौशल्या के मंदिर की मरम्मत करने जा रही है और साथ ही साथ प्रभु राम वन गमन परिपथ के निर्माण का भी कार्य कर रही है. इस बात पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रसन्नता व्यक्त की है. साथ ही उन्होंने ये भी सलाह दी कि भविष्य में माता कौशल्या मंदिर परिसर चंदखुरी में कोई ऐसा आयोजन किया जाए जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार की सहभागिता भी सुनिश्चित हो सके. इस अवसर पर उन्होंने कुंभ पर आधारित पुस्तिका भी स्कूल शिक्षा मंत्री को भेंट की. इस दैरान संचालक शिक्षा विभाग पी दयानंद और आर. पी. सिंह भी उपस्थित रहे.

Intro:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के लिए दी शुभकामनाएं

स्कूल शिक्षा मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह ने योगी आदित्यनाथ को राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का दिया न्यौता

योगी आदित्यनाथ ने चंदखुरी में माता कौशल्या के मंदिर और राम वन गमन परिपथ के विकास कार्य के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की सराहना की

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने के लिए भेजे निमंत्रण को प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देते हुए उन्हें इस महोत्सव में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।

Body:योगी आदित्यनाथ ने छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के लिए अपनी शुभकामनाएं दी तथा छत्तीसगढ़ आने का आश्वासन भी दिया है।

इस अवसर पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी में पूजा के लिए चढाए जाने वाले फूलों का सदुपयोग करते हुए इत्र अगरबत्ती और धूप बनाने की कार्य योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी और इसे छत्तीसगढ़ में भी अमल करने करने का सुझाव दिया। इससे जहां महिला समूह को रोजगार मिलता है साथ ही साथ मंदिर में चढ़ाए जाने वाले फूलों का सदुपयोग भी होता है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह जानकर प्रसन्नता व्यक्त की छत्तीसगढ़ सरकार प्रभु राम की माता कौशल्या जी के मंदिर का जीर्णोउद्धार करने जा रही है और साथ ही साथ प्रभु राम वन गमन परिपथ के निर्माण का भी कार्य कर रही है। उन्होंने सलाह दी है कि भविष्य में माता कौशल्या मंदिर परिसर चंदखुरी में कोई ऐसा आयोजन किया जाए जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार की सहभागिता भी सुनिश्चित हो सके।

इस अवसर पर उन्होंने कुंभ पर आधारित पुस्तिका भी स्कूल शिक्षा मंत्री को भेंट की। इस अवसर पर संचालक शिक्षा विभाग पी दयानंद और आर. पी. सिंह उपस्थित थे।

Conclusion:गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा आगामी 27, 28, 29 दिसंबर को छत्तीसगढ़ में पहली बार राष्ट्रीय स्तर आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और वहां के आदिवासी नृतक दलों को इस महोत्सव में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.