रायपुर : राजधानी रायपुर के उद्योगपति प्रवीण सोमानी की गुमशुदगी के बाद अबतक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला पाया है. घटना की गंभीरता को देखते हुए डीजीपी ने जांच के लिए पांच टीमों का गठन किया है. जिसकी मॉनिटरिंग आईजी डॉ आनंद छाबड़ा और एसएसपी आरिफ शेख कर रहे हैं. पुलिस बिलासपुर रोड पर फोकस किए हुए है. आशंका है कि उद्योगपति को लेकर आरोपी उसी रोड से फरार हुए हैं.
डीजीपी डीएम अवस्थी का कहना है कि पुलिस प्रवीण सोमानी की तलाश में लगी हुई है और हमें उम्मीद है कि जल्दी सफलता प्राप्त होगी.
राजधानी के सिलतरा से घर लौट रहे इस्पात उद्योगपति रास्ते से गायब हो गए. उनकी कार को दो संदिग्ध युवक विधानसभा इलाके में ठिकाने लगाते हुए कैमरे में कैद हुए हैं. कारोबारी का मोबाइल भी रिंग रोड नंबर-3 के पास मिला. देर रात तक कारोबारी का कुछ पता नहीं चल पाया है. जिसकी वजह से परिजन परेशान हैं. धरसींवा पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया है.
पढ़ें : सोमानी फैक्ट्री के मालिक को ढूंढने पुलिस ने की चौक-चौराहों में नाकेबंदी
रोज की तरह फैक्ट्री से घर के लिए निकले
पुलिस के मुताबिक अवंती विहार निवासी इस्पात कारोबारी प्रवीण सोमानी की सिलतरा में सोमानी प्रोसेसर के नाम से स्टील की फैक्ट्री है. रोज की तरह बुधवार शाम करीब 6 बजे फैक्ट्री से अपने घर के लिए निकले थे. वे अपनी कार से निकले थे. रात 9.30 बजे तक वे घर नहीं पहुंचे. इसके बाद परिजनों को चिंता हुई. उन्होंने कॉल किया तो नंबर बंद मिला.
पढ़ें :प्रवीण सोमानी गुमशुदगी मामले में अब तक पुलिस के हाथ खाली
सड़क किनारे मिले मोबाइल
सूत्रों के मुताबिक कारोबारी के पास दो मोबाइल थे. दोनों मोबाइल विधानसभा इलाके के रिंग रोड नंबर-3 के पास टेकारी से सड्ढू जाने वाले रास्ते में सड़क किनारे पड़े मिले. इसी मार्ग से कुछ दूर रामकुटीर में कारोबारी की कार भी मिली है. पुलिस को आशंका है कि किडनैपर पुलिस को चकमा देने के लिए कार और मोबाइल को इस इलाके में छोड़ कर गए हैं.