रायपुर : निवर्तमान महापौर प्रमोद दुबे ने नगरीय निकाय चुनाव के परिणामों को लेकर ETV भारत से बात की. प्रमोद दुबे ने कहा कि वे इसके लिए वार्ड की जनता को धन्यवाद करते हैं. वहीं कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी को लेकर उन्होंने कहा ये पार्टी, पार्षद और प्रदेश अध्यक्ष तय करेंगे.
मतगणना के दौरान प्रमोद दुबे ने भगवतीचरण शुक्ल वॉर्ड से बीजेपी प्रत्याशी को हराकर जीत दर्ज की है . इस दौरान उन्होंने इसके लिए भगवतीचरण शुक्ल वार्ड की जनता को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि इस बार अगर जनता उन्हें चुनती है तो वे रायपुर को पहले पायदान पर लाने के साथ ही वार्ड की जनता के उम्मीदों पर खरे उतरने की पूरी कोशिश करेंगे.