रायपुर : नगर निगम चुनाव में रायपुर को अनारक्षित किए जाने पर महापौर प्रमोद दुबे ने कहा कि, 'ये चुनाव नगर का चुनाव है और इसमें फैसला भी जनता करती है. 5 साल के काम का लेखा-जोखा इस चुनाव में जनता करेगी'.
बातचीत में उन्होंने यह भी कहा कि, 'उन्होंने रायपुर के दशा और दिशा पर काम किया है. ये सभी काम प्लानिंग के साथ किए गए है, जिसका नतीजा यह रहा कि रायपुर 129 नंबर से 7वें नंबर पर आ गया है. उन्होंने यह भी कहा कि, 'आने वाले समय में रायपुर पहले स्थान पर होगा'.
पढ़ें : शहर सरकार: छत्तीसगढ़ के नगर निगमों में कौन से आरक्षित और कौन से अनारक्षित
महापौर ने अपने 5 साल के कामकाज की जानकारी देते हुए कहा कि, 'उन्होंने रायपुर के विकास के लिए बहुत से काम किए है. आगे जो भी होगा वो जनता तय करेगी'. वहीं इस चुनाव में दोबारा सामान्य सीट से चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि, 'दावेदारी का अधिकार वे रखते हैं, लेकिन किसे टिकट देना है वो पार्टी तय करेगी'.