रायपुर- छत्तीसगढ़ में तीसरे और आखिरी चरण का मतदान जारी है. इसके तहत प्रदेश की सात लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान ईटीवी भारत ने उनसे खास बातचीत की.
सवाल: राजधानी रायपुर की सीट हाईप्रोफाइल है, ऐसे में आप किन मुद्दों को लेकर लोगों के बीच गए हैं.
जवाबः आज सब लोगों ने देश में आतंकवाद समाप्त करने के लिए वोट दिया है. नया भारत गढ़ने के लिए वोट दिया है. मैं रायपुर की जनता को विश्वास दिलाना चाहूंगा कि अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं हमेशा ईमानदारी के साथ काम करूंगा. विकास के माध्यम से मैं पूरे लोकसभा क्षेत्र का कर्ज चुकाउंगा.
सवालः आपका मुकाबला प्रमोद दुबे से है, जो आपके नगर निगम के साथ रह चुके हैं ऐसे में आप का विजन क्या है.
जवाब: मुझे मोदी पर विश्वास है, प्रमोद दुबे को न तो राहुल गांधी पर भरोसा है और न भूपेश बघेल पर तभी तो उन्होंने कांग्रेस से हटकर अपना घोषणा पत्र जारी किया है.